पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया में बढ़ती ही जा रही है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्‍होंने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग जैसे दिग्‍गज वर्ल्‍ड लीडर्स को पीछे छोड़ दिया है। यह खुलासा एक इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी गैलप ने अपने सर्वे में किया है। आइए जानते हैं लोकप्रियता के मामले में किस देश का नेता सर्वे में किस नंबर पर है।


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मकरॉन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मकरॉन गैलप के इस सर्वे में बाजी मार ले गए और बन गए दुनिया के सबसे लोकप्रीय नेता। इस सर्वे में मकरॉन को जितने अंक मिले हैं उसका इनके जीवन में खास महत्व भी है। एजेंसी द्वारा जो ओपीनियन पोल करवाए गए उसमें मकरॉन को 21 अंक मिले हैं और उनकी जन्म तिथी भी 21 है। इनका जन्म 21 दिसंबर 1977 को हुआ था। 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व की कई एजेंसियों की लिस्ट में टॉप 5 में आते हैं। अब गैलप की लिस्ट भी जारी हो चुकी है जिसमें मोदी ने कई बडे़ नेताओं जैसे पुतिन, ट्रंप और ओबामा को पछाड़ दिया है। इस सर्वे में 30 फीसदी लोग मोदी के साथ थे जबकी 22 फीसदी लोग उनके विपक्ष में रहे। इतने विपक्षी होने के बावजूद एजेंसी ने 8 अंकों के आधार पर मोदी को तीसरा स्थान दिया है। इसके मुताबिक मोदी की पसंद और नापसंद का स्कोर +8 है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शी जिनपिंग इन दिनों चीन के राष्ट्रपति हैं, जो चीनी रिपब्लिक पार्टी के सातवें प्रेसीडेंट हैं। चीनी राष्ट्रपति इस सर्वे में 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।मोदी को मिले अंकों के काफी करीब हैं इस कारण मोदी से केवल 2 पायदान नीचे ही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपडोनाल्ड ट्रंप अमेरीकी राष्ट्रपति पद पर आने के बाद अपनी अय्याशी भरी लाइफस्टाईल को लेकर दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गये थे। ओपीनियन पोल में ट्रंप को लोगों ने मोदी सहित चीनी और रुसी राष्ट्रपति से भी कम अंक दिये। गैलप के ओपीनियन पोल के अनुसार ट्रंप 11वें स्थान पर हैं। ट्रंप को जनता जितना पसंद करती है उतना ही नापसंद भी करती है।

क्या है गैलप और कैसे किया सर्वेगैलप एक अमेरिकन रिसर्च एजेंसी है, जो दुनिया भर में घूम-घूम कर पब्लिक ओपीनियन पोल के जरिये कई तरह के सर्वे कराती है। जॉर्ज गैलप ने 1935 में इस एजेंसी को शुरू किया था। अपने सर्वे के जरिए गैलप अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से पहले जीतने वाले संभावित उम्मीदवार का नाम बताती थी। समय-समय पर एजेंसी अपनी वेबसाइट पर सामाजिक, आर्थिक और राजनितिक मुद्दों से जुडे़ अलग-अलग सर्वे अपलोड करती रहती है। एजेंसी लोगों से कई प्रकार के सवाल करके उनका मत जानती है और सर्वे में शामिल उम्मीदवारों की रेटिंग जारी करती है। ताजा सर्वे में एजेंसी ने वर्ल्ड लीडर्स की लोकप्रियता की रेटिंग के लिए 50 देशों के करीब 50 हजार लोगों को शामिल किया था। एजेंसी ने लोगों से तरह-तरह के सवाल पूछ कर उनकी राय जानी थी।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari