रामगोपाल वर्मा ने खोले दाऊद और पोर्न स्टार के अपनी जिंदगी से जुड़े राज
ऐसी है ऑटोबायोग्राफी रामगोपाल वर्मा ने अपनी इस ऑटोबायोग्राफी को नाम दिया है 'गन्स एंड थाइज : द स्टोरी ऑफ माय लाइफ'। उनकी इस किताब में इन्होंने तीन सेलेब्रिटीज के बारे में खासतौर पर जिक्र किया है। ये सेलेब्स हैं सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और तीसरी टोरी ब्लैक। सिर्फ यही नहीं रामगोपाल वर्मा ने तो यहां तक कह दिया है कि मदर टेरेसा उनके लिए इंस्पिरेशन नहीं हैं। बल्िक वह तो पोर्न स्टार टोरी ब्लैक से इन्स्पायर्ड हैं। बिग बी से प्रभावित हैं ऐसे
इतना ही नहीं इससे भी बड़ा खुलासा रामगोपाल वर्मा ने ये किया कि उनकी सफल फिल्मों के पीछे अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम का भी बड़ा हाथ है। रामगोपाल वर्मा ने अपनी किताब में लिखा है कि अमिताभ बच्चन के गन पकड़ने के अंदाज ने उनको बहुत प्रभावित किया है। इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी को लेकर अपनी दीवानगी का भी इजहार किया। अपनी ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने श्रीदेवी को सुंदरता की देवी बताया है। बोनी कपूर को कभी नहीं करेंगे माफ
उनको लेकर आगे वह लिखते हैं कि श्रीदेवी को बोनी कपूर के लिए चाय बनाते देखकर वह बहुत दुखी होते हैं। उनका कहना है कि इस बात के लिए वह उनको कभी माफ नहीं करेंगे, क्योंकि वह एक अप्सरा को स्वर्ग से उतारकर सीधे अपने अपार्टमेंट की रसोई में ले आए हैं।टोरी ब्लैक पर बोले रामू इसके बाद नंबर आता है टोरी ब्लैक का। टोरी के बारे में वह लिखते हैं कि उन्होंने टोरी का इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में जाने के अपने फैसले पर बात की थी। उन्होंने इससे ज्यादा साफगोई नहीं देखी। उन्होंने कहा कि पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को दूसरे दुनिया के लोग हिकारत भरी नजर से देखते हैं। उनका मानना है कि ऐसे में, खुद को इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ बताने के लिए काफी हिम्मत चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि उनको यह मानने में कोई दिक्कत नहीं कि वह पोर्न देखते हैं।ऐसा है दाऊद कनेक्शन रामगोपाल वर्मा ने अपनी इस बायोग्राफी 'गन्स एंड थाइज' में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भी जिक्र किया है। दाऊद को लेकर उन्होंने लिखा है कि वह नहीं होता तो वह 'सत्या' और 'कंपनी' जैसी फिल्में नहीं बना पाते। ऐसे में खुद के काम को लेकर वह अपनी जिंदगी में दाऊद के योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।inextlive from Bollywood News Desk