कभी कोई एशियन बनेगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री: ब्रिटिश पीएम कैमरून
कोई एशियाई बनेगा ब्रिटिश पीएम
ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरून ने कहा 'मुझे उम्मीद है कि एक दिन कोई एशियाई व्यक्ति ब्रिटेन का नेतृत्व करेगा. वह सुनना चाहते हैं कि कोई एशियन मूल का ब्रिटिश नागरिक देश के पीएम पद को संभाल रहा है. हालांकि मई 2015 के चुनावों में ऐसा कुछ नही हो रहा है लेकिन ठीक है.' इसके तुरंत बाद पीएम कैमरून ने कहा ‘ब्रिटेन को यही चीज सफल बनाती है कि इसमें हर समुदाय का योगदान है. लेकिन यदि स्पष्ट तौर पर कहूं तो यह पर्याप्त नहीं है. आज ब्रिटेन में, अभी भी सजातीय अल्पसंख्यकों में कुछ ही ऐसे लोग है, जो शीर्ष पदों पर हैं.’ ‘यह अनुपस्थिति बोर्ड रूम, संसद के सदनों के चैंबरों, फुटबॉल टीमों के प्रबंधकों के पदों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पीठों, हमारे लड़ाकू विमानों और नौवहन पोतों में स्पष्ट झलकती है. मैं इस बात को लेकर स्पष्ट हूं कि इसे बदलना है.’ गौरतलब है कि कैमरून जीजी2 लीडरशिप अवार्ड में बोल रहे थे. इंडियन महिला बनी विमेन ऑफ द ईयर
इस अवार्ड सेरेमनी में विमेन ऑफ द ईयर का अवार्ड एक भारतीय महिला आशा खेमका को मिला है. खेमका ने अपनी स्पीच में कहा' ‘मैं इस पुरस्कार से बेहद अभिभूत हूं. मैं अक्सर कहती हूं, भारत ने मुझे पैदा किया और ब्रिटेन ने मुझे लायक बनाया. मेरा दिल भारत में और आत्मा ब्रिटेन में बसती है.’ आशा खेमका वेस्ट नॉटिंघमशायर कॉलेज की प्रिंसिपल हैं. इसके साथ ही मैन ऑफ द ईयर इंडियन ऑरिजिन के बिजनेसमैन रामी रेंजर को मिला. इसके अलावा पॉवर 101 लिस्ट भी जारी की गई जिसमें पहला स्थान साजिद जाविद को मिला है. गौरतलब है कि जाविद इकलौते ऐसे एशियाई हैं जो कैमरून की कैबिनेट तक पहुंचे हैं.
Hindi News from World News Desk