‘I’ve bonded with Bond, finally’
आपका द व्हिसलब्लोअर मूवी में क्या रोल है?
यह मूवी बेसिकली एक पॉलिटिकल थ्रिलर है. मैं इसमें कैथी बोल्कोवैक नाम की एक नेब्रास्कन पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रही हंू. ये पुलिस ऑफिसर बोस्निया में वॉर के बाद यूनाइटेड नेशन की तरफ से एक पीसमेकर का काम कर रही है. जैसे-जैसे स्टोरी आगे बढ़ती है कैथी को वहां चल रहे सेक्स-ट्रैफिकिंग स्कैंडल का पता चलता है.
क्या आपको इस रोल के लिए कुछ खास तैयारी करनी पड़ी थी?
जी हां मैंने इसके लिए काफी तैयारी की थी. यह स्टोरी एक एक्स नेब्रास्कन कॉप की रीयल लाइफ पर बेस्ड है. मुझे उनसे मिलने का मौका मिला. वह बहुत ही हाई स्पिरिटेड वुमन हैं और मैंने उनकी वो स्पिरिट अपने अंदर लाने की काफी कोशिश की थी. मैं न्यूयॉर्क की कई फीमेल कॉप्स से भी मिली.
आपकी मैरिड लाइफ कैसी चल रही है?
मैरिड लाइफ अच्छी है और मैंने फाइनली बांड से साथ बांड बना लिया है.
आप उन्हें हसबैंड और को-स्टार के तौर पर कैसे डिफाइन करेंगी?
वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं और उन्होंने मेरे बेटे से अच्छी बांडिंग बना ली है. सब अच्छा चल रहा है. एक को-स्टार के तौर पर वह काफी अलग हैं. वह हमेशा कुछ अलग करना चाहते हैं, बेसिकली वह चीजों से ऊपर उठ कर सोचते हैं.
इंडिया आने का कोई प्लान है, आपकी मूवी का प्रीमियर है एमएएमआई फेस्टिवल में?
मैं अपने सेटिस्फैक्शन के लिए इंडिया जरूर आना चाहंूगी. मैंने यहां की स्पिरिचुएलिटी और रिच कल्चर के बारे में काफी कुछ सुना है.
आपकी इंडियन ऑडियंस से क्या उम्मीदें हैं?
मुझे इंडिया से कई फैंस के मेल मिलते रहते हंै जो मेरे काम को पसंद करते हैं. मुझे आगे भी अच्छे रिस्पांस की उम्मीद है.