भारतीय जल सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने वाली पा‍क नाव पर दिए गए सरकारी बयान की पोल खुलती नजर आ रही है. कोस्ट गार्ड डीआईजी बीके लोशाली ने इस संबंध में चौंकाने वाला बयान देकर सरकारी बयान की झुठला दिया है.


कोस्टगार्ड डीआईजी का विवादास्पद बयान भारतीय जल सीमा में घुसने की कोशिश कर रही पाकिस्तानी नाव के संबंध में कोस्ट गार्ड के डीआईजी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. डीआईजी बीके लोशाली ने कहा कि 31 दिसंबर 2014 की रात भारतीय सीमा में घुस रही नाव को उड़ा देने का आदेश उन्होंने दिया था. उन्होंने कहा कि हम उन्हें बिरयानी नहीं परोसना चाहते थे. इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सरकार ने झूठ बोला था. इससे सरकार के उस दावे की हवा निकाल गई है, जिसके आधार पर 31 दिसंबर की रात एक पाकिस्तानी नाव में हुए धमाके की पूरी घटना बताई गई थी. सरकार ने दावा किया था कि नाव में सवार लोगों ने खुद ही धमाका करके नाव को उड़ा लिया था. जबकि, डीआईजी लोशाली ने दावा किया है कि उस नाव को कोस्ट गार्ड ने धमाके में बर्बाद किया था.
कोस्ट गार्ड ने उड़ाई पाक नाव


इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, डीआईजी लोशाली ने एक कार्यक्रम में दावा किया कि उनके आदेश पर ही कोस्ट गार्ड ने नाव को उड़ा दिया था. अखबार के मुताबिक कोस्ट गार्ड, गांधीनगर के चीफ ऑफ स्टाफ (नॉर्थ वेस्ट रीजन) लोशाली ने कोस्ट गार्ड की इंटरसेप्टर बोट आईसीजीएएस सी-421 के लॉन्च के मौके पर कई सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में यह दावा किया. उन्होंने कहा, 'मुझे एक भाषण दिया गया था लेकिन मैं अपने मन से बोलूंगा. उम्मीद है, आपको 31 दिसंबर की वह रात याद होगी. हमने उस पाकिस्तान... को उड़ा दिया था. हमने उन्हें उड़ा दिया. मैं उस रात गांधीनगर में था. मैंने कहा, नाव को उड़ा दो. हम उन्हें बिरयानी नहीं खिलाना चाहते.' यह बयान सरकार के उस दावे के एकदम उलट है जो रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में दिया था. सरकार ने दावा किया था कि जब कोस्ट गार्ड ने लंबे समय तक नाव का पीछाकर उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने अपने आपको ही धमाके में उड़ा लिया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra