अमांदा सेफ्राइड ने बताया फिल्मों में अपना बेस्ट न दे पाने का ये कारण...
स्टेज पर होती है ज्यादा मुश्किल
एक मैग्जीन में इनको लेकर छपी खबर के अनुसार 'मीन गर्ल्स' की ये 29 वर्षीय एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती है थियेटर में स्टेज पर परफॉर्म करने में। वह बताती हैं कि उन्हें थिएटर में स्टेज पर काम करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसका कारण बताते हुए वह कहती हैं कि क्योंकि वहां आलस को छिपाना जरा मुश्किल होता है।
ब्रॉडवे शो में व्यस्त हैं अमांदा
जानकारी है कि वर्तमान में अमांदा ब्रॉडवे शो 'द् वे वी गेट बाई' में एक्टिंग कर रही हैं। उनका कहना है कि इस शो में भी वो इस बात की पूरी कोशिश कर रही हैं कि अपना बेस्ट देने के लिए वो कोशिश कर सकें। इसके लिए वो मेहनत भी कर रही हैं। अब इसके आगे वो सबकुछ किस्मत पर छोड़ देती हैं। इसको लेकर वह उम्मींद करती हैं कि उनकी किस्मत उनका साथ देगी।
ऐसा कहती हैं अमांदा
अमांदा कहती हैं कि फिल्मों में टेक्स के बीच में आप अपने आलस को छिपा सकते हैं, लेकिन मंच पर आपको लगातार अभिनय करना पड़ता है। उनका कहना है कि थिएटर में काम करना बेहद मुश्किल है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि शो के बीच में न तो आप रुक सकते हैं और न ही स्टेज को छोड़ सकते हैं। ऐसे में स्टेज पर काम करने में बहुत समर्पण (त्याग) की जरूरत पड़ती है।