आईलीग से बाहर हुई टीमों की मुसीबतें और बढ़ने वाली है बताया जा रहा है कि आने वाले साल में अब यह टीमें शायद एक भी मैच नहीं खेल पाएंगी.


और बढ़ेगी मुसीबतेंआईलीग से बर्खास्त होने वाली दो बार की चैंपियन चर्चिल ब्रदर्स व अन्य तीन टीमों की मुसीबतें अब और बढ़ती नजर आ रही है. पहले इन सभी टीमों को एआईएफएफ क्लब लाइसेंसिंग मानदंडों को पूरा नहीं करने के कारण आईलीग से बाहर कर दिया गया था. वहीं अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं और ये टीमें शायद 2014-15 सीजन में एक भी फुटबॉल मैच ना खेल पाएं.क्वालिटी पर विश्वास क्वांटिटी पर नहीं


वहीं इस सीजन की बात करें तो आईलीग इस बार दस टीमें खिलाने चाहती है और दूसरी ओर एआईएफएफ ने नई टीमों की बिड की डेडलाइन बढ़ा दी है. एआईएफएफ इस सीजन कम से कम दो नई टीमों को शामिल करने की कोशिश भी कर रहा है. फ्राइडे को एआईएफएफ ने अपने बयान जारी करते हुए कहा कि हम क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी पर विश्वास रखते हैं और ऐसा करना देश में फुटबॉल के भविष्य के लिए बेहतर होगा.अंतिम चार में रहे

बर्खास्त होने वाली टीमों पर एक नजर डालें तो चर्चिल के अलावा जो अन्य टीमें लाइसेंसिंग संबंधी मानदंड पूरे करने में असफल रहे उनमें कोलकाता के यूनाईटेड एससी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग तथा शिलांग को रंगदाजीद यूनाईटेड शामिल हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि ये चारों क्लब पिछले महीने समाप्त होने वाले 13 टीमों के आई लीग (2013014) में अंतिम चार स्थान पर रहे थे. मोहम्मडन स्पोर्टिंग आखिरी जबकि चर्चिल 11वें स्थान पर रहा था.

Posted By: Subhesh Sharma