किरण बेदी ने नहीं ली हार की जिम्मेदारी, कहा पार्टी करे आत्ममंथन
किरण बेदी ने कहा यह है बीजेपी की हारदिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शर्मनाक हार पर किरण बेदी ने अपना बयान दिया है. अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए किरण बेदी ने कहा कि यह उनकी नहीं बल्कि बीजेपी की हार है क्योंकि कृष्णा नगर सीट एक लंबे समय से बीजेपी के पास रही है और इस सीट पर जरा भी काम नहीं हुआ है. लेकिन यह अपने आप मैं ऐतिहासिक चुनाव है क्योंकि बीजेपी ने सीएम कैंडिडेट बनाने के लिए पैसे नहीं लिए. बीजेपी कार्यकर्ताओं से मांगी माफी
कृष्णा नगर सीट से हारने के बाद किरण बेदी ने कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं से माफी मांगना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने खुद को उम्मीदवार बनाने और उन्हें वोट देने वालों का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता ने भी उन्हें जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं. लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी. आप को दिए पूरे अंक
किरण बेदी ने कृष्णा नगर सीट 2500 वोटों से हारने के बाद कहा कि वह अरविंद केजरीवाल को पूरे नंबर देती हैं और अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली को एक वर्ल्डक्लास सिटी बनाएंगे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मोदी की नहीं बीजेपी की हार है और पार्टी को इस हार पर आत्ममंथन करना चाहिए. कृष्णा नगर सीट से आप के राजेश बग्गा ने जीत हासिल की है.
Hindi News from India News Desk