Hyundai Motor India ने सब्सक्रिप्शन के लिए खोला IPO, जानें क्या आपकी इन्वेस्टमेंट रहेगी सेफ
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Hyundai Motor India Limited सरकारी बीमा कंपनी LIC का रिकॉर्ड तोड़कर देश का सबसे बड़ा IPO लेकर आया है। साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की इंडियन यूनिट भारत में आईपीओ से 27,870.16 करोड़ रुपये इकठ्ठा करेगी। हुंडई ने अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। इस आईपीओ को 15 से 17 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। कंपनी का लॉट साइज सात शेयर्स का है। जिसका मतलब है कि रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 13,720 रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। इसके साथ ही हुंडई के शेयर्स की BSE और NSE पर लिस्टिंग डेट 22 अक्टूबर 2024 है। हुंडई को लेकर क्यों कम है एक्साइटमेंट
हुंडई का आईपीओ 2003 के बाद किसी कार कंपनी का पहला आईपीओ है। हालांकि इसको लेकर मार्केट में कम एक्साइटमेंट है। जिसका कारण हुंडई का GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम है, जो कि लगातार गिरता जा रहा है। बता दें कि हुंडई के आईपीओ का जीएमपी स्टार्टिंग में लगभग 1200 रुपये था, जो कि बाद में 50 रुपये के आसपास हो गया। सितंबर के लास्ट वीक की तुलना में हुंडई का आईपीओ 90 परसेंट से ज्यादा क्रैश हो गया है।
शेयर्स को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्टहुंडई आईपीओ का जीएमपी कम है। हालांकि ज्यादातर ब्रोकरेज इसके लॉन्ग टर्म प्लान के साथ सब्सक्रिप्शन की एडवाइस दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हुंडई का मार्केट शेयर बेहतर है, तो इसके ग्रोथ की पॉसिबिलिटी है। ऑटो सेक्टर रिवाइव होने पर हुंडई को काफी फायदा मिलेगा। ऐसे में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स हुंडई में इन्वेस्ट कर सकते हैं। एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 8,315 करोड़ रुपयेसोमवार को हुंडई ने एंकर इन्वेस्टर्स से 8,315 करोड़ रुपये इकठ्ठा किए। कंपनी ने 1,960 रुपये प्रति शेयर की कॉस्ट पर 4.24 करोड़ शेयर 225 फंड्स को अलॉट किए। जो कि कंपनी के प्राइस बैंड का हाईएस्ट लेवल था। अलॉटमेंट करने वाले एंकर इन्वेस्टर्स में सिंगापुर गवर्नमेंट का सॉवरेन वेल्थ फंड, न्यू वर्ल्ड फंड और फिडेलिटी शामिल थे। इसके साथ ही अलॉटमेंट में 21 डॉमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स भी शामिल हैं। जिसमें ICICI प्रूडेंशियल MF, SBI MF और HDFC MF ने 83 स्कीम के जरिए एप्लाई किया था।