ह्युंदै ने उतारा Grand i10 का स्पोर्ट्स एडीशन
Grand i10 ने बनाया बेंचमार्क: कंपनी
इस लांचिंग के मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स), राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रैंड ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क क्रिएट किया है. प्रोडक्शन के पहले ही महीने में इसकी गिनती इंडिया के फाइव बेस्टसेलर कारों में होने लगी. ग्रैंड ने अपनी लांचिंग केदस महीने के भीतर एक लाख कारों की डिलीवरी का रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही यह इंडिया में अपने टार्गेट को अचीव करने वाली सबसे पहली कार बन गई.
क्या हैं खूबियां और फीचर्स
कंपनी के मुताबिक Grand i10 का स्पोर्ट्स वर्जन कई हाई-टेक और स्पोर्टी फीचर्स से लैस है. इसमें 14'' डायमंड कट अलॉय ह्वील्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, ब्लूटूथ कंट्रोल और स्टीयरिंग ह्लील पर लेदर रैप जैसे कई मॉडर्न और हाई-टेक फीचर्स हैं. इसके साथ ही Grand i10 में सेकेंड जेनरेशन U2 1.1 लीटर CRD इंजन है जोकि हाई परफॉर्मेंस के साथ 24 किमी/लीटर का माइलेज भी देता है.