मुगलई flavour पर South का तडक़ा
हैदराबादी खाना अपने स्पाइसी फ्लेवर और बेहतरीन अरोमा के लिए जाना जाता है. बात अगर साउथ की हो तो इसके बारे में बहुत लोग जानते होंगे पर नॉर्थ में ज्यादातर लोग हैदराबादी बिरयानी से ज्यादा शायद ही कुछ जानते हों. बहुत से लोग तो इसे सिर्फ नॉन-वेज का ही फॉर्म समझते हैं पर सच तो ये है कि वेजिटेरियन रेसिपीज में भी इसके फ्लेवर को आप रेजिस्ट नहीं कर पाएंगे. तो क्या है हैदराबादी खाना और क्या है इसकी स्पेशलटी, जानिए...What is Hyderabadi food
मास्टर शेफ की विनर शिप्रा खन्ना का कहना है, ‘ये काफी स्पाइसी भी होता है जो सभी रेसिपीज को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट करता है. हैदराबादी कुजीन काफी हद तक टर्किश और अरेबिक कुजीन से भी इंस्पायर्ड है.’ What is its speciality
इसकी स्पेशियलिटी ये है कि इसमें यूज किए जाने वाले हब्र्स और स्पाइसेज को बहुत केयरफुली सेलेक्ट किया जाता है और घी के राइट प्रोपोर्शन में ही कुक किया जाता है जो डिश को एक यूनीक फ्लेवर और टेक्सचर देते हैं. कहीं-कहीं तो सीक्रेट स्पाइसेज भी यूज होते हैं जो फैमिली को अपने फोरफादर्स या फिर पुराने खानसामों से मिले होते हैं. हैदराबादी खाने में डिश को बनाने के तरीके भी बाकियों से अलग होते हैं. इस कु जीन की एक और खास बात ये है कि ज्यादातर जगहों पर चिकन बनाने के लिए मुर्गे का यूज होता है जबकि हैदराबादी कुजीन में मुर्गी को स्पेशल डेलिकेसी माना जाता है.
वेजिटेरियन हैदराबादी फूड में जो डिशेज शामिल हैं उनमें से कुछ हैं दही वड़ा, मिर्च का साबू, बागारा बैंगन, मिर्ची का सालन, और सबसे ज्यादा स्पेशल है वेज बिरयानी. स्वीट डिशेज की अगर बात की जाए तो उसमें शामिल हैं डबल का मीठा, बादाम की झाब, दिल ए फिरदौस, खुमानी का मीठा, फिरनी, शाही टुकड़े वगैरह. नॉन-वेज प्रिपरेशंस में तो हैदराबादी खाने का कोई जवाब ही नहीं. जाफरानी बिरयानी हो या हलीम, निहारी, चिकन कोरमा हो या हैदराबादी कोरमा सभी का टेस्ट सबसे अलग होता है. गोश्त पालक करी, फिश करी, कीमा और कीमा लिवर मसाला कुछ ऐसी ही रेसिपीज हैं जिन्हें सभी टेस्ट करना चाहते हैं.Story: Kratika Agarwal