स्मार्ट पुलिसिंग : हैदराबाद में लांच देश का पहला रोबोकॉप, इंसानों से बात करेगा और संदिग्धों को धर दबोचेगा
पुलिस की तरह कर सकता है पूछताछस्मार्ट पुलिसिंग के तहत लांचिंग में बताया गया कि यह पुलिस रोबोट आम इंसानी पुलिस की तरह घूम सकता है। लोगों को पहचान सकता है। उनसे शिकायतें ले सकता है। बम का पता लगा सकता है। संदिग्धों की शिनाख्त कर सकता है। लोगों से बातचीत कर सकता है। लोगों के सवालों का जवाब दे सकता है।
पब्लिक प्लेस की सुरक्षा में लगेंगे रोबोकॉप
बताया गया कि इन रोबोकॉप को पब्लिक प्लेस की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये रोबोकॉप सिग्नल पोस्ट, मॉल, एयरपोर्ट, कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इमारतों की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम होंगे। इनकी आंखें 360 डिग्री पर सर्विलांस के लिए हमेशा बनाई गई हैं। ये आंखें संदिग्धों की पहचान, आसानी से कर सकेंगीं। भीतर छिपा कर लाई जा रहीं मेटल की चीजों का पता कर सकेंगी। तापमान को अनुभव कर सकेंगी और चेहरों की पहचान कर चोरी रोकने में सक्षम होंगीं। भविष्य में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए इनकी हर जगह तैनाती की जा सकती है। जैसे ट्रैफिक और एंटी ईव टीजिंग टीम में। एक रोबोट की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। ये 5 फुट लंबे और लगभग 43 किलोग्राम वजनी हैं।