साल 2014 की सुपर फ्लॉप फिल्‍मों का नॉमिनेशन शुरु हो गया है. जिसमें कि साजिद खान की 'हमशकल्‍स' और प्रभुदेवा की 'एक्‍शन जैक्‍सन' आगे चल रही हैं. आपको बताते चलें कि इस साल गोल्‍डन केला अवॉर्ड्स साल 2014 में रिलीज हुई सबसे बुरी फिल्‍मों को सम्‍मानित किया जायेगा. 7वें वार्षिक गोल्डन केला पुरस्कार समारोह का आयोजन 14 मार्च को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा.

हमशकल्स चल रही है आगे
फिल्म डायरेक्टर साजिद खान की सुपर फ्लॉप फिल्म 'हमशकल्स' इस रेस में सबसे आगे चल रही है. यह फिल्म पांच नॉमिनेशन के साथ 7वें एनुअल गोल्डन केला अवॉर्ड्स की लिस्ट में टॉप पर है. वहीं इसके अलावा प्रभुदेवा की 'एक्शन जैक्सन' को चार नॉमिनेशन मिले हैं. जो कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर चल रही है. गौरतलब है कि यह अवॉर्ड अमेरिका में होने वाले गोल्डन रैस्बेरी अवॉर्ड्स का इंडियन वर्जन है. जिसके चलते गोल्डन केला अवॉर्ड्स 2014 की सुपर फ्लॉप फिल्मों को अवॉर्ड देगा.
सबसे बुरा एक्टर कौन
एक तरफ जहां फिल्मों का नॉमिनेशन तेजी से चल रहा है, तो वहीं सबसे खराब एक्टर्स अवॉर्ड भी दिये जाने की तैयारी चल रही. इस कैटेगरी में सबसे बुरा अभिनेता के तौर पर सैफ अली खान को नॉमिनेट किया गया है, जबकि सबसे बुरा डायरेक्टर अवॉर्ड साजिद खान को जाता है. इसके अलावा रितेष देशमुख, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया और राम कपूर को सबसे घटिया डॉयलॉग और 'बावरा हो गया है के' अवॉर्ड के लिये नॉमिनेट किया गया है. बताते चलें कि से सभी एक्टर्स फिल्म हमशकल्स में एक साथ नजर आये थे.
और भी है लाइन में
सबसे बुरी फिल्मों की कैटेगरी वाली लिस्ट की बात करें, तो इसमें कई और फिल्में भी हैं. सलमान खान की 'किक' ऋतिक रोशन की 'बैंग-बैंग' और शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू  ईयर' भी सबसे बुरी फिल्मों की कैटेगरी में नॉमिनेट की गई है. वहीं सबसे बुरे एक्टर वाली लिस्ट में सैफअली खान को टक्कर देने के लिये अर्जुन कपूर (गुंडे), सलमान (किक) और रानी मुखर्जी (मर्दानी) भी शामिल हैं. वहीं बुरी एक्ट्रेस के दावेदारों में कैटरीना कैफ (बैंग बैंग), सोनम कपूर (सभी कामों के लिये), तमन्ना भाटिया (एंटरटेनमेंट), जैकलीन फर्नांडीज (किक) और सोनाक्षी (एक्शन जैक्सन, लिंगा, हॉली डे) शामिल हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari