मगरमच्छ के पेट से मिले इंसानी अवशेष
देश के उत्तरी इलाक़े के काकाडू नेशनल पार्क में एक मगरमच्छ ने नाव पर सवार एक 62 साल के बुजुर्ग पर हमला किया था. वो तभी से लापता हैं.लगभग 15 फुट का ये जंतु उन दो मगरमच्छों में से एक था जिसे पार्क के संरक्षकों ने दुर्घटनास्थल के पास गोली मारी थी.ख़बरों के मुताबिक दक्षिणी एलीगेटर नदी के पास जब ये हादसा हुआ तो बुजुर्ग की पत्नी, बेटे और बहू भी उनके साथ थे.पुलिस सारजेंट एंड्रयू हॉकिंग का कहना है, "मगरमच्छ के पेट से मिले मानव अवशेषों की जांच की जा रही है."एंड्रयू का कहना था, "कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई है. इसकी रिपोर्ट विशेषज्ञों को भेजी जाएगी."इधर विशेषज्ञों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस समय मगरमच्छों के हमले की घटना असामान्य है जबकि मौसम ठंडा है.विवादास्पद योजना
जनवरी, 2014 में नॉर्दन टेरीटरी इलाके में 12 साल के बच्चे पर मगरमच्छे के हमले की घटना हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने लापता बच्चे की तलाशी के दौरान दो मगरमच्छों को गोली मारी थी.साल 2013 के अगस्त में मगरमच्छ के हमले की एक और घटना घटी थी.