फोटोग्रॉफी करना सबके बस की बात नहीं होती। फोटो खींचने के लिए सिर्फ DSLR कैमरा ही नहीं क्रिएटिविटी की भी जरूरत होती है। ऐसी ही एक अनोखी सोच खोज निकाली है ब्रिटेन के जाने-माने फोटोग्रॉफर ह्यूज टर्वे ने। टर्वे ने एक्‍स-रे मशीन से फोटो कैप्‍चर करने का नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है। इसे Xograms नाम दिया गया। और इससे निकली तस्‍वीर देखते ही रह जाएंगे।



2. यह महिला ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है। इसके ब्रेस्ट के अंदर ट्यूमर को साफ-साफ देखा जा सकता है।

4. फोटोग्रॉफर ने अपनी पत्नी के हाई हील की तस्वीर भी एक्स-रे से खींची।

6. हैंडसेक करते समय ऐसे मिलती हैं दो लोगों की हड्डियां।

8. कमर में दर्द है तो ऐसे निकल कर आती है तस्वीर।

10. पानी पीते समय एक्स-रे से ऐसे आती है फोटो।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari