लोगों को रेटिंग देने वाले ऐप पर हंगामा
जिस तरह लोग रेस्तरां, होटल और दूसरी चीज़ों को रेटिंग देते हैं, उसी तरह लोग उन लोगों को रेटिंग दे पाएंगे जिन्हें वो इस ऐप के ज़रिए जानते हैं।इस ऐप का नाम 'पीपल' रखा गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोग इसे 'भयावह' बता रहे हैं।'पीपल' बनाने वालों का कहना है कि वे किसी के बारे में नकारात्मक बात कहने से पहले लोग उसे देख सकेंगे।हालांकि लोग अपने बारे में नकारात्मक कमेंट को डिलीट नहीं कर पाएंगे और न ही एक बार रजिस्टर करने के बाद वहां से हट पाएंगे।विरोध
वे आगे कहते हैं, "हो सकता है कि इस ऐप के साथ सुरक्षा का कोई उपाय हो। लेकिन आप लोगों को दूसरों की अवमानना करने से नहीं रोक सकते।"'पीपल' की सह संस्थापक जूलिया कोर्डरे कहती है, "हर नई चीज़ का विरोध होना स्वाभाविक है।"
वे कहती हैं कि लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि वे दिशा निर्देशों और ऐप की शर्तों का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। ऐसा करने पर संबंधित आदमी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।