बीते दिनों ये खबर सुर्खियों में रही कि मार्च के अंत तक Huawei अपने 4G फोन्‍स के साथ बाजार में उतरेगा. इसी क्रम में कंपनी ने Honor 6 Plus और Honor 4X स्‍मार्टफोन्‍स को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. इनमें Honor 6 Plus स्‍मार्टफोन की कीमत है 26499 रुपये और Honor 4X स्‍मार्टफोन की कीमत है 10499 रुपये. दोनों ही फोन खासतौर पर Flipkart पर उपलब्‍ध हैं.

फोन की खासियत
बात करें इन फोन के स्पेसिफिकेशंस की, तो Honor 6 Plus स्मार्टफोन फैबलेट के 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले के साथ 1920 x 1080 पिकस्ाल्स रेजोल्यूशन पर मौजूद है. फोन में पावर देने के लिए दिया गया है 1.8GHz हाई सिलिकॉन Kirin 925 ऑक्टाकोर प्रोसेसर. इसके साथ ही दिया गया है Mali T628 GPU. फोन पर मैमोरी के नाम पर दी गई है 3GB की रैम. डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन पर 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड भी कर सकते हैं.
बिंदास है फोन का कैमरा
फोन के कैमरे पर गौर करें तो Honor 6 Plus पर मिल रहा है 8MP पर डुअल लेंस और डुअल फ्लैश के साथ रियर कैमरा. सेल्फी लेने के लिए भी इस पर 8MP का ही फ्रंट कैमरा भी है. फोन Huawei के लेयर Emotion UI 3.0 के साथ एंड्रॉयड 4.4 KitKat ओएस पर रन करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसपर दिए गए हैं 3G, Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ और GPS की सुविधा. इन सबके साथ फोन को चलाने के लिए इसपर दी गई है 3600mAh की बैट्री.

Model

Huawei  Honor 6 Plus

Sim

Dual SIM

Display

5.5-inch full-HD display 1920 x 1080 pixels resolution

Memory

RAM 3GB, 32GB onboard storage, expandable via microSD card

Connectivity

3G, Wi-Fi, 4G LTE, Bluetooth and GPS

Camera

8MP dual-lens, dual-flash rear snapper and 8MP front-facing camera

OS

Android 4.4 KitKat with a layer of Huawei’s Emotion UI 3.0

CPU

1.8GHz HiSilicon Kirin 925 octa-core processor

GPU

Mali-T628 GPU

Battery

3600mAh

Price

Rs. 26,499


एक नजर Honor 4X स्मार्टफोन पर

Huawei के बजट डिवाइस Honor 4X की बात करें तो इसपर भी आपको मिलेगा 5.5 इंच का डिस्प्ले, लेकिन इसपर रेजोल्यूशन कुछ अलग है. 5.5 इंच की स्क्रीन पर आपको मिलेगा 720 x 1280p HD रेजोल्यूशन. फोन को पावर दे रहा है 64 बाइट 1.2 GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर और साथ में हैं Adreno 306 GPU. फोन पर मैमोरी के नाम पर दी गई है 2GB की रैम. इसके साथ दिया गया है 8GB का इंटरनल स्टोरेज, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ा भी सकते हैं. कैमरे के नाम पर आपको मिलेगा 13MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. फोन पर दी गई है बेहतरीन 3000mAh की बैट्री.

Model

Huawei  Honor 4X

Sim

Dual SIM

Display

5.5-inch display 720 x 1280p HD pixels resolution

Memory

RAM 2GB, 8GB internal storage can be expanded via the microSD card slot

Connectivity

3G, Wi-Fi, 4G LTE, Bluetooth and GPS

Camera

13MP rear camera with LED flash and a 5MP front-facing camera

OS

Android OS, v4.4.2 (KitKat)

CPU

64-bit 1.2 GHz Qualcomm Snapdragon 410 quad-core processor

GPU

Adreno 306 GPU

Battery

3000mAh

Price

Rs. 10,499

 

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma