चीनी स्‍मार्टफोन कंपनी Huawei ने इंडियन स्‍मार्टफोन यूजर्स के सामने अपना नया स्‍मार्टफोन Huawei Honor 4C पेश कर दिया है. यह एक बजट स्‍मार्टफोन है जो भारतीय यूजर्स को लगभग 8122 रुपये में अवेलेबल होगा.


जानें इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्सहुवाई के इस नए बजट स्मार्टफोन में आप दो सिम यूज कर सकते हैं. इस प्राइस रेंज के स्मार्टफोन्स में Dual Sim फीचर की बेहद डिमांड रहती है. ऑपरेटिंग सिस्टम का बात करें तो यह डिवाइस एंड्रॉयड किटकैट 4.2.2 वर्जन से लैस है. लेकिन इस ओएस पर Honor के Emotion 3.0 UI की पर्त चढ़ी है. इसलिए इसके बटंस और ग्राफिक्स अन्य किटकैट फोन्स जैसे नहीं दिखेंगे. 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगा है जिसके सपोर्ट में 2 जीबी की रैम है. डिवाइस की स्क्रीन 5 इंच की है जो HD डिस्प्ले आउटपुट देती है. स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी मिलती है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरा है काफी खास
हुवाई के इस नये बजट स्मार्टफोन को स्मार्टफोन कैमरा लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फ्रंट एंड में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इसके अलावा रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Huawei Honor 4C आपको Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi Direct, hotspot, A-GPS, GLONASS, radio microUSB v2.0 and यूएसबी होस्ट, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई आदि की सुविधा मिलेगी. लंबे टॉकटाइम के लिए इसमें 2550mAH की बैटरी मिलेगी.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra