Moto E से टक्कर लेने आया Huawei Honor Holly स्मार्टफोन
5 इंच की होगी डिस्प्ले
हुवाई कंपनी ने अपने इस नये मॉडल Honor Holly स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन 4.4.2 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर Honor Holly के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 1जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
8एमपी का है रियर कैमरा
कंपनी ने इस नये स्मार्टफोन Honor Holly में 8एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश भी होगा. इसके अलावा 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 2000mAH की बैटरी मिलेगी. अगर इसके कलर वैरिएंट्स पर बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक और व्हॉइट कलर में मिलेगा.
Model | Honour Holly |
Sim | Dual/GSM+GSM |
Display | TFT, 5 inches, 720x1280 pixels |
Memory | RAM 1GB, ROM 16GB, External Card upto 32GB |
Connectivity | GPRS, EDGE, 3G, Wifi, Bluetooth, USB |
Camera | Front- 2MP, Rear 8MP with Flash |
OS | Android, v4.4 (KitKat) |
CPU | 1.3 GHz, Quad Core, Qualcomm Snapdragon 200 |
GPU | - |
Battery | 2000 mAH, Li-ion |
Price | Rs. 6,999 |
Honor X1 टैबलेट
कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ ही Honor X1 टैबलेट भी उतारा है. इसमें 7 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके अलावा इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का वेबकैम मिलेगा. कंपनी ने Honor X1 में 2जीबी की रैम और 16जीबी की इनबिल्ट मेमोरी की सुविधा दी है. हालांकि Honor X1 के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें 1.6 GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही इसमें एंड्रायड का 4.2 किटकैट ओएस मिलेगा.
Hindi News from Technology News Desk