Review : बेहतर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन के बाद सिर्फ कैमरे में खा गया मात HTC One M9
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन
HTC और सैमसंग दोनों को ही ज़रूरत है कि उनका नया स्मार्टफोन बाजार में उतार कर धमाल मचाने की तैयारी में है. HTC कई सालों तक बैकफुट पर रहने के बाद M9 के जरिये मार्केट में वापसी करेगी.HTC ने अपने इस नये HTC One M9 में गजब का बदलाव किया है. जिसमें बेहतरीन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कॉम्बिनेशन है. इस नये फोन में htc ने पावर बटन को भी साइड में कर दिया है. इसके अलावा HTC M9 में 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही है. इस साल इसने HTC One M9 में 20 मेगापिक्सल हेवी-ड्यूटी कैमरा पेश किया है. जबकि फ्रंट में पिछले साल की तरह 4 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल लेंस है. जिससे यह कुछ खास नहीं है. हालांकि लो लाइट कंडीशन में फोटो खींचने के लिए खास सेल्फी कैमरा दिया है. वहीं पिछले साल वन M8 के कैमरे में HTC ने इमेज क्वॉलिटी पर ज्यादा फोकस किया था. जिससे साफ है कैमरे के मामले में यह सैमसंग स्पेसिफिकेशन्स से मेल नहीं खाता है. सैमसंग का ऑप्टिमाइज्ड 16 मेगापिक्सल कैमरा HTC के सोनी-पावर्ड कैमरे से ज्यादा बेहतर है. हालांकि, HTC का दावा है कि वह इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रही है. ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नॉलजी के इ्तेमाल से कैमरा शेक कम होने की उम्मीद है, साथ ही कैमरा सॉफ्टवेयर में ऐड किया गया नया प्रो मोड भी क्वॉलिटी इम्प्रूव करेगा.
फुल मेटल यूनि-बॉडी और ऐप्स
HTC वन M9 के लुक्स और स्पेसिफिकेशन्स से अलग इसके डॉल्बी साउंड इम्प्रूवमेंट्स, और हेडफोन और हैंडसेट्स से मिलने वाला वर्चुअल सराउंड साउंड एक्सपीरियंस वाकई काबिल-ए-तारीफ है. फुल मेटल यूनि-बॉडी इसका सबसे हटके फीचर है, लेकिन स्क्रीन के QHD न होने की कमी खलती है. हलांकि इस फोन में कई सारे जबर्दस्त फीचर दिये गये हैं. इस फोन के इस्तेमाल से फिटनेस बैंड में ट्रैक होगी यूजर की हेल्थ से जुड़ी जानकारी लेना अब आसान हो जायेगा. इसके अलावा फिटनेस बैंड में स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे. इसके अलावा HTC वन M9 होम स्क्रीन पर आपको लोकेशन बातयेगा. इसके अलावा मेल, केलेंडर जैसे कई सारे ऐप्ा भी शो करेगा. इसके अलावा आप घर बैठे म्यूजिक, यूट्यूब जैसे ऐप भी इसमें आसानी से स्टोर कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसमें मैप का लाभ उठा सकेंगे. इसके साथ ही इसमें ट्रैफिक में वीडयो देखते समय स्क्रीन पर साइड वॉक लिखकर आयेगा.
शानदार फीचर्स और रिप्लेसमेंट
इसके अलावा इसमें एक और फीचर काफी शानदार और हेल्पफुल है. अगर आप कही बाहर हैं या किसी नये एरिया में हैं. इस दौरान यह फोन आपको आस पास की लोकेशन तो बतायेगा ही, इसके अलावा आप इसमें और भी जानकारी ले सकते हैं. होटल, रूम, रेस्टोरेंट की लोकेशन आपको आसानी से शो करेगा. HTC अपने यूएस के कस्टमर्स को और भी काफी फैसलिटीज दे रही है. कंपनी एक साल के लिये इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रही है. अगर किसी भी कंडीशन में इसकी स्क्रीन टूटती है या चिटकती है. यहां तक कि अगर यह फोन टॉयलेट में गिरता है या फिर कहीं और कंपनी इसके रिप्लेशमेंट की जिम्मेदारी लेती है. हालांकि यह प्लान चोरी या खो जाने पर नही है. इसके अलावा अगर फोन का फ्रंट साउंड सिस्टम या स्टोरेज पर कोई इफेक्ट है तो वह रिप्लेश होगा, लेकिन हां बैटरी रिप्लेशमेंट में नहीं शामिल है.
निष्कर्ष
हालांकि सबकुछ अच्छा देते हुये भी कंपनी ने कुछ जगहों पर बड़े कंप्रोमाइज किये हैं. HTC वन M9 के लुक्स और स्पेसिफिकेशन्स से अलग इसके डॉल्बी साउंड इम्प्रूवमेंट्स, और हेडफोन और हैंडसेट्स से मिलने वाला वर्चुअल सराउंड साउंड तो ठीक है, लेकिन स्क्रीन के QHD न होने की कमी खलती है. सैमसंग गैलक्सी S6 ने फिंगरप्रिंट स्कैनर पेश किया है जो S5 में मौजूद स्कैनर का इम्प्रोवाइज्ड वर्शन है. यह आईफोन-स्टाइल में एक टैप से ऐक्टिवेट हो जाता है. इसके अलावा इसकी स्क्रीन इसका सबसे खास फीचर है. वहीं कंपनी ने कैमरे से भी काफी बड़ा कंप्रोमाइज किया है. नार्मल पिक्स और सेल्फी के लिये तो इसका कैमरा ठीक है, लेकिन अगर आप किसी खास परपॅस से फोटो खीचतें हैं तो यहां मात खा जाता है यह फोन. अगर आप avid photographers है तो आपको फिर आईफोन या सैमसंग S6 ही बेहतर पिक्चर्स दे सकता है.