HTC इस साल लॉन्च कर सकता है 5G सपोर्ट वाला नया स्मार्टफोन
कानपुर। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन उद्योग में भारी बदलाव देखा गया है। कभी जनता के बीच लोकप्रिय रहे नोकिया जैसे ब्रांड ने नोकिया 9 प्योरव्यू और बनाना फोन जैसे नए स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी की है, वहीं ब्लैकबेरी और एचटीसी जैसे अन्य कंपनियां इन दिनों सुर्खियों से काफी दूर हैं। अब, एक नई रिपोर्ट सामने है, जिसमें बताया गया है कि एचटीसी 5G-इनेबल्ड स्मार्टफोन के साथ बाजार में वापसी करने की योजना बना रहा है।जबरदस्त प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा स्मार्टफोन
एचटीसी के नए सीईओ यवेस मैत्रे ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी कंपनी 2020 में 5G-इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। UDN के अनुसार, HTC का नया 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा जाएगा और यह कंपनी का 'फ्लैगशिप टियर' डिवाइस भी हो सकता है। इसके अलावा, फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि कंपनी मल्टी-डिवाइस रणनीति का विकल्प चुनेगी या अपने 5 जी स्मार्टफोन के लॉन्च की सटीक समयरेखा। स्मार्टफोन के अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी खास ध्यान
स्मार्टफोन के अलावा, एचटीसी इस साल वर्चुअल रियलिटी, मिक्स्ड रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी के क्षेत्र में भी बड़ा बनने की योजना बना रहा है। ताइवान की कंपनी इस साल कई वर्चुअल रियलिटी (वीआर) आधारित हेडसेट लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी मार्च में आयोजित होने वाले गेम डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2020 में HTC VIVE Cosmos Elite, HTC Vive Cosmos Play, HTC Vive Cosmos XR और VIVE सिंक को प्रदर्शित करने की तैयारी कर रही है।