HSSC Recruitment 2020 : 1137 जाॅब पोस्ट खाली, एज लिमिट 42 साल
कानपुर (फीचर डेस्क)। HSSC Recruitment 2020 : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। एचएसएससी में 1137 पद खाली हैं। वहीं स्टेट हेल्थ यूपीएससी ने भी 90 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा एफएसएसएआई और यूसीआईएल में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें...
1137 पद, एचएसएससीPost: जूनियर मैकेनिक, सीनियर मैकेनिक व अन्यAge: 17-42 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट टे्रड में आईटीआई/इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 24-03-2020For details:http://hssc.gov.in90 पद, यूपीएससीPost: इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रिलि स एग्जामAge: 21-32 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 03-03-2020For details:https://upsc.gov.in26 पद, एफएसएसएआईPost: सीनियर फैलो व जूनियर फैलोAge: 35 साल मैक्सिममEducational qualification:कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 21-02-2020For details:https://www.fssai.gov.in16 पद, यूसीआईएलPost: चीफ सुप्रीटेंडेंट व अन्यAge: 45 साल मैक्सिममEducational qualification:कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 28-02-2020For details:http://www.uraniumcorp.incareer@inext.co.in