HSSC Recruitment 2020: पटवारी के 1100 पद खाली, 42 साल मैक्सिमम एज
कानपुर (फीचर डेस्क)। HSSC Recruitment 2020: देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें। एचएसएससी में 1100 पद खाली हैं। वहीं आरआरसीएटी ने भी 70 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अलावा एएएसएलआईआईटी, गांधीनगर और एचएमटी लिमिटेड में भी वैकेंसी है। आइए इनके बारे में अधिक जानें...
1100 पद, एचएसएससीPost: पटवारीAge: 18-42 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 02-03-2020For details: http://hssc.gov.in70 पद, आरआरसीएटीPost: टे्रड एप्रेंटिसAge: 30 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट टे्रड में आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 28-02-2020For details: http://www.rrcat.gov.in29 पद, आईआईटी, गांधीनगरPost: असिस्टेंट लाइब्रेरियन व अन्यAge: 45 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बी.लिब की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।
Last date to apply: 05-03-2020
For details:https://www.iitgn.ac.in12 पद, एचएमटी लिमिटेडPost: मैनेजर व अन्यAge: 36 साल मैक्सिममEducational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply: 10-03-2020For details:http://www.hmtindia.comcareer@inext.co.in