गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड GBSHSE की ओर से आयोजित की गई 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया था। अब परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं।


यहां देखे रिजल्टपरीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद विद्यार्थी goa12.jagranjosh.com वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के नतीजे आज (27 अप्रैल) को जारी किए जा सकते हैं। वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो आज करीब 16 हजार स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणाम का इंतजार है। मार्च में हुई थी परीक्षाएंइसके अलावा इस परीक्षा के नतीजे gbshse.gov.in वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन मार्च के महीने में किया गया था। इस 12वीं की परीक्षा के लिए पूरे राज्य में करीब 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। ये परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चली थीं। इस बार बोर्ड रिजल्ट जल्द  घोषित करने की योजना बनाई गई है। इसको देखते हुए गोवा बोर्ड के 12वीं का परीक्षा परिणाम आज आने वाला है। ऑनलाइन देखने के लिए यह करें :


ऐसे ऑनलाइन देखें HSSC 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम1. सबसे पहले goa12.jagranjosh.com को लॉग इन करें।2. उसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य ब्योरा दर्ज करें।3. सबमिट बटन पर क्लिक करें।4. इसके बाद 12वीं का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में निकालें।

5. रिजल्ट देखने के बाद उसका प्रिंट आउट या फिर स्क्रीन शॉट लेकर रख लें।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma