जान लो कितने 'काबिल' हैं रितिक रोशन
भूलना होगा बाकी सब कुछ
फिल्म और फिल्म के स्टार्स के बारे में जानने से पहले आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी सारी कॉन्ट्रोवर्सीस को भूलना होगा। भूल जाइए कि फिल्म के एक्टर की पर्सनल लाइफ क्या है और भूल जाइए कि फिल्म के हिसाब से ट्रेड किस ओर मुड़ेगा। याद रखिए तो बस कहानी दो 'काबिल' की। एक रितिक और दूसरी यामी गौतम।
रितिक भी हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट
वैसे फिल्म को देखने के बाद जाहिर तौर पर अब लोग कहने लगेंगे कि आमिर खान की तरह रितिक भी धीरे-धीरे मिस्टर परफेक्शनिस्ट बनते जा रहे हैं। अंतर दोनों में सिर्फ इतना है कि आमिर का ऑब्सेशन उनकी कला को लेकर है और रितिक का उनके काम को लेकर। रितिक के साथ काम करने वाले बताते हैं कि उनको काम करते हुए देखना अपने आप में एक बड़ा एक्सपीरियंस है। उनके काम करने की सबसे बड़ी खासियत ये है कि कोई भी दिन, वक्त या मौसम हो, काम के समय उनके दिमाग में सिर्फ काम ही चलता है।
पढ़ें इसे भी : इसलिए एक घर में नहीं रहते हैं अमिताभ-जया
परफॉर्मेंस छू जाएगी दिल को
ये कोई बड़ी बात नहीं है कि फिल्म 'काबिल' को देखने के बाद आप फिल्म 'गुजारिश' में रितिक की परफॉर्मेंस को भूज जाएंगे। फिल्म में रितिक और यामी गौतम दोनों नेत्रहीन हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर या एक्ट्रेस ने पर्दे पर नेत्रहीन का किरदार निभाया है। इसके बावजूद अपने करेक्टर को लेकर रितिक की कमिटमेंट आपके दिल को छू जाएगी। पूरी फिल्म में रितिक और यामी के किसी सीन पर आपकी आंखें नहीं भरेंगी, लेकिन हां दोनों के बीच प्यार भरे पल आपको आंसु पोछने पर मजबूर कर देंगे।
पढ़ें इसे भी : बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों ने किया डोनाल्ड मेलेनियां को निशब्द
हमेशा के लिए हो जाएगी यादगार
फिल्म को देखने के बाद अगर आप भी ये कहने को सोच रहे हैं कि 'काबिल' में रितिक की असली काबिलियत देखने को मिली है, तो जरूर बोल दीजिएगा। फिल्म में रोहन के किरदार को उन्होंने पूरी सच्चाई के साथ जिया है। फिल्म में उनकी एंट्री होती है जब वो किचन में ब्रेकफास्ट तैयार कर रहे होते हैं। उसके बाद फिल्म कैसे आगे बढ़ती जाएगी आपको समय का अहसास भी नहीं होगा। कुल मिलाकर 'काबिल' में रितिक की परफॉर्मेंस को आप हमेशा-हमेशा याद रखेंगे।
पढ़ें इसे भी : इस राजनेता पर रामगोपाल वर्मा ने बना डाली फिल्म