प्रिंटर्स और कम्‍प्‍यूटर्स निर्माता कंपनी एचपी ह्यूलट पैकर्ड जल्‍द ही स्‍मार्टफोन की दुनिया में एक बड़ा धमाल करने जा रही है। कंपनी एचपी अपना पहला स्‍मार्टफोन विंडोज 10 बेस लॉन्‍च करने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो कंपनी आगामी फरवरी के लॉस्‍ट में इसकी लॉन्‍िचंग की घोषणा करेगी।


एचपी फैल्कन की घोषणाप्रिंटर्स और कम्प्यूटर्स बनाने वाली कंपनी एचपी (ह्यूलट पैकर्ड) जल्द ही स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का पहला स्मार्टफोन विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। हालांकि इससे पहले इस कंपनी ने कई टैबलेट और फैबलेट भी बाजार में पेश किए हैं। एचपी कंपनी का यह नया विंडोज 10 फोन नए साल यानी 2016 में लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कंपनी 22 से 25 फरवरी 2016 तक बार्सिलोना में आयोजित होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एचपी अपने फ्लैगशिप फोन एचपी फैल्कन की घोषणा कर सकती है। एचपी का विंडोज फोन 5.8 इंच का होगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट होगा। फोन में 2 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। कैमरा होगा जबर्दस्त
स्मार्टफोन के बाजार में छाने की की तैयारी में एचपी को लेकर कहा जा रहा है कि यह अपने इस स्मार्टफोन में कैमरा काफी जबर्दस्त दे रही है।  इसका फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का और रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल क्षमता का हो सकता है। हालांकि अपने फीचर्स या स्मार्टफोन की खासियल को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में वहीं स्मार्टफोन बाजार में एचपी को एक बड़ी टक्कर वाली कंपनी माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि यदि एचपी ने इस स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया तो वह माइक्रोसॉफ्ट के लूमिया 950 और 950 एक्सएल से आगे निकल जाएगा।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra