ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने लोगों को एक प्‍लेटफॉर्म पर कनेक्‍ट करने के साथ-साथ गुमशुदा बच्‍चों को ढूढ़ने में भी मदद करना शुरू कर दिया है. फेसबुक ने इसके लिए एंबर अलर्ट फीचर को बनाया है.


फेसबुक में मिलेंगे खोए बच्चेसोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एंबर अलर्ट नाम के फीचर को डेवलप किया है. इस फीचर की मदद से खोए हुए बच्चों के बारे में फेसबुक यूजर्स को बताया जा सकता है. गौरतलब है कि फेसबुक ने इस फीचर के लिए नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन के साथ करार किया है. फेसबुक की सिक्योरिटी, ट्रस्ट एंड सेफ्टी मेनेजर एमिली वेकर ने कहा कि फेसबुक एक तरह से दुनिया में सबसे बड़ा नेबरहुड वाच है जिससे खोए हुए बच्चों के संबंध में जानकारी इकठ्ठी की जा सकती है. कैसे मिलेंगे खोए बच्चे
फेसबुक के इस फीचर की मदद से खोए हुए बच्चों को आसानी से लोकेट किया जा सकता है. दरअसल फेसबुक ने इस फीचर के लिए नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉएटेड चिल्ड्रन नामक संस्था से करार किया है. इसके अनुसार जैसे ही कोई यह सेंटर किसी बच्चे के खोने की जानकारी जारी करेगा वैसे ही फेसबुक उस बच्चे के बारे में जानकारी एक निश्चित क्षेत्र के फेसबुक यूजर्स के मोबाइल फोन और लेपटॉप पर सेंड कर देगा. इससे अगर उस क्षेत्र के फेसबुक यूजर्स ने मिसिंग बच्चे को देखा होगा तो वे आसानी से उस बच्चे के बारे में जानकारी दे सकते हैं. फेसबुक द्वारा दी गई जानकारी में बच्चे की फोटो, उम्र, लंबाई आदि जानकारियां दी जा सकती हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra