स्‍मार्टफोन का बाजार जितनी तेजी से बढ़ रहा है उसे देखकर यही लगता है यह अब लोगों की जरूरत बन गया है। ऐसे में जब स्‍मार्टफोन जिंदगी का एक जरूरी हिस्‍सा बन गया है तो उसे सुरक्षित भी रखना होगा। तो आइए जानें कि बिना वॉटरप्रूफ वाले हैंडसेट को पानी से कैसे बचाया जाए....

Waterproof case
यदि आप अपने फोन को पानी से बचाने के लिए वॉटरप्रूफ केस की तलाश में हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। मार्केट में एक ऐसा वॉटरप्रूफ केस आया है जो स्वीमिंग पूल में भी फोटोग्राफी का मजा दे सकता है। aLOKSAK नाम का यह प्लॉस्टिक बैग किसी भी स्मार्टफोन को पानी में भीगने से बचा सकता है। यह काफी हल्का और अच्छा है। आप अपने हैंडसेट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। तो अब बारिश के इस मौसम में फोन के भीगने की चिंता से हो जाइए मुक्त।
अंडरवॉटर फोटोग्राफी में करेगा मदद
रिपोर्ट की मानें, तो aLOKSAK  वॉटरप्रूफ केस बेस्ट ऑप्शन है। यह बेसिकली अंडरवॉटर फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आप डाइविंग या स्वीमिंग के दौरान पानी के अंदर फोटो खींचना चाहते हैं तो यह आपकी काफी मदद कर सकता है। कीमत के बारे में बात करें, तो यह ज्यादा मंहगा नहीं है। इसके सबसे छोटे साइज की कीमत 8 डॉलर रुपये है। ऐसे में अगर आप कोई नया वॉटरप्रूफ केस खरीदना चाह रहे हैं, तो इसे सेलेक्ट कर सकते हैं।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari