कई बार आप अपना फ़ोन नंबर किसी को देना नहीं चाहते हैं।


चाहे कारण कोई भी हो, ऐसा भी होता है कि कुछ दिनों के बाद आप अपना नंबर बदलना चाहते हों।अगर आप कुछ दिनों तक छुट्टी पर हैं और उस दौरान एक नया नंबर चाहते हैं तो ऐसा करना बहुत आसान है।मूल बात ये है कि अगर आपके पास एक मोबाइल फ़ोन नंबर है और आप दूसरा नंबर चाहते हैं तो उसके लिए भी ऐप की दुनिया ने एक हल निकाल लिया है।बस 'टेक्स्टमी' नाम का ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कीजिए और आप किसी को कॉल या मैसेज कर सकते हैं बिना उन्हें अपना असली नंबर बताए हुए।कुछ देशों में 'स्विच', 'बर्नर' या 'शफ़ल' के नाम से ऐसी सर्विस मौजूद हैं लेकिन तीन करोड़ से भी ज़्यादा डाउनलोड होने के बाद 'टेक्स्टमी' शायद बढ़िया विकल्प है।
अमरीका और यूरोप में ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन नहीं चलते हैं इसलिए ऐसी सुविधा काफी काम की है।लेकिन भारत में भी, जहां ड्यूल फ़ोन सिम चलते हैं, आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh