मॉर्डन लाइफ में इंग्‍लिश बोलना एक स्‍टाईल सा बन गया है। आप धाराप्रवाह अंग्रेजी बोल लेते हैं तो समाज में काफी मान-सम्‍मान मिलता है। तो आइए आपको कुछ इंग्‍लिश के ऐसे शबद सिखाते हैं। जिन्‍हें बोलकर स्‍टाईल मार सकते हैं। वैसे ये शब्‍द हैं तो सब्‍जियों के नाम लेकिन इनका मतलब कुछ और ही निकलता है।

Full of beans - बिना वजह और ऊटपटांग बातें करना।
Not know beans - किसी बात को न जानना या फिर अनभिज्ञ होना।
Not worth a hill of beans - बिना किसी काम का होना।
Spill the beans - किसी गोपनीय बात का खुलासा कर देना या रहस्योद्घाटन कर देना।
Dangle a carrot - का अर्थ होता है कि कोई किसी को पारितोषिक से नवाजे।

Like two peas in a pod - किसी चीज से बेहद निकटस्थ या फिर उसके जैसा होने से है।
In a pickle -  दिक्कतों में फंस जाना।
Couch Potato - यह संज्ञा वैसे लोगों को दी जाती है जो अपना अधिकांश समय सोफे और बिस्तर में धंसे हुए, टेलीविजन देखते हुए और वीडियो गेम्स खेलते हुए बिताते हैं।
Hot Potato - किसी को Hot Potato कहने का तात्पर्य उसे विवादास्पद और मुश्किल कहना है।
Small Potatoes - तुच्छ या निरर्थक साबित करना।
Salad days - किसी के जवानी के दिनों की ओर इशारा करना है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari