नया स्मार्टफोन ख़रीदने से पहले पुराने को परखें
कैमरे की तस्वीर बहुत बढ़िया नहीं लगेगी, उसकी रफ़्तार धीमी हो सकती है और चार्ज करने के बाद भी वो दिन भर नहीं चलेगा. एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए ये कोई नई बात नहीं है.
आइए आपको वो चार बड़ी वजह बताते हैं जिसके कारण आपको नया स्मार्टफोन खरीदने की ज़रूरत महसूस होगी.
हो सकता है बैटरी बदलकर स्मार्टफोन में थोड़े दिन के लिए नयी जान फूंक दें. पर पुराना होने के बाद एंड्राइड फ़ोन का मज़ा फ़ीका ज़रूर हो जाता है.
स्मार्टफोन के काम करने की रफ़्तार आपके इस्तेमाल करने के 12-18 महीने के अंदर धीमी हो जाती है.
जो भी ऐप अपने डाउनलोड किए हैं या वेबसाइट अपने ब्राउज़ किए हैं, उनकी कैश फाइल स्मार्टफोन पर जमा हो जाती हैं.
स्मार्टफोन को बढ़िया स्थिति में काम करने के लिए उसमें ज़्यादा से ज़्यादा स्पेस होना बढ़िया होता है.
एंड्राइड के ज़्यादातर डिवाइस में आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं.
पुराने होने पर स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस पर खरोंच लग सकती है जिससे फोटो और वीडियो की क्वालिटी पर असर साफ़ दिखाई देता है.
भले ही उसका रेज़ोलुशन और लेंस सबसे बढ़िया कैमरे के बराबर हों लेकिन फिर भी फोटो पर निशान देखकर आपको बढ़िया नहीं लगेगा.
अगर स्मार्टफोन पुराना हो गया है तो उसके कैमरे को भी बदलना बहुत बढ़िया नहीं होगा. अगर आप काफ़ी फोटो और वीडियो लेने वालों में से एक हैं तो ऐसे में दूसरा स्मार्टफोन लेने के अलावा आपके पास कोई और विकल्प नहीं होगा.