बिना वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ डेटा ट्रांसफ़र करें
अगर आप ऐसे फ़ाइल ट्रांसफ़र के लिए वाई-फ़ाई के डेटा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये डेटा पैक के लिए बर्बादी है।ये रास्ता आसान तो है ही लेकिन आप अपने डेटा का इस्तेमाल एक बार लैपटॉप से भेजने के लिए कर रहे, उसके बाद मोबाइल पर रिसीव करने के लिए कर रहे हैं।मोबाइल फ़ोन कंपनियों की ही ऐसे में चांदी हो जायेगी। इससे बेहतर तरीक़ा है आप जेंडर (https://play.google.com/store/apps/details?id=cn.xender&hl=en) या उसके जैसा कोई सर्विस का इस्तेमाल करें।उसके बाद आपको USB, इंटरनेट या डेटा कनेक्टिविटी - कुछ भी नहीं चाहिए। ये चार डिवाइस तक को कनेक्ट करके शेयरिंग की इजाज़त देता है। अब अपने दोस्तों के वीडियो को बिलकुल चंद सेकंड में शेयर कर सकते हैं। अगर एक दोस्त के पास एप्पल है और दूसरे के पास एंड्रॉयड तो ऐसी हालत में भी आप फ़ाइल ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
जेंडर से आप दो स्मार्टफ़ोन को कनेक्ट करके एक दूसरे को डेटा ट्रांसफ़र कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफ़ोन को कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद आपको वाई-फ़ाई या ब्लूटूथ की ज़रुरत नहीं होगी। इसके ज़रिये आप अपने फ़ोटो, म्यूज़िक, ऐप या दूसरा कोई मीडिया को भी ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
अपने स्मार्टफ़ोन से डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए दोनों स्मार्टफ़ोन पर जेंडर डाउनलोड कर लीजिये और एक दूसरे के साथ रख दीजिये। जैसे ही आप अपने जेंडर ऐप को लॉन्च करेंगे आपका स्मार्टफ़ोन पहचान लेगा कि साथ वाले फ़ोन में जेंडर इनस्टॉल है। उसके बाद उस दोस्त के फ़ोन को अपने ग्रुप में ऐड कीजिये और फ़ाइल चुन कर सेंड का बटन पर टैप कर दीजिये। काम ख़त्म!