मार्केट में दिनों-दिन बढ़ती टेक्‍नोलॉजी के चलते समय-समय पर स्‍मार्टफोन भी अपडेट होते रहते हैं. जिसके कारण कुछ लोग पुराने फोन को हटाकर नया स्‍मार्टफोन खरीद रहे हैं. ऐसे में यूजर्स के सामने सबसे बड़ी समस्‍या यह आती है कि पुराने फोन में सेव किए गए कॉन्‍टैक्‍ट को नए फोन में किस तरह ट्रांसफर किए जाए. तो आइए जानते हैं कॉन्‍टैक्‍ट ट्रांसफर के कुछ बेहतरीन तरीके...

(1) Android to Android :-
एंड्रायड टू एंड्रायड कॉन्टैक्ट ट्रांसफर करना काफी आसान होता है. जब आप किसी एंड्रायड फोन को एक्सेस करते हैं, तो यूजर्स को सबसे पहले जीमेल पर लॉग इन करना पड़ता है. ऐसे में जब इस फोन के कॉन्टैक्ट दूसरे एंड्रायड फोन में भेजने होते हैं, तो आपको सिर्फ नए स्मार्टफोन में वही गूगल एकाउंट लॉग इन करना पड़ेगा. जिसके बाद सभी कॉन्टैक्ट ऑटोमेटिक रिप्लिकेट हो जाएंगे. हलांकि अगर कोई यूजर मल्टीपल एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है, तो इस कंडीशन में भी गूगल एकाउंट के जरिए सभी कॉन्टैक्ट ऑटोमेटिकली सिंक हो जाएंगे.
(2) Android to other phone :-
अगर आप किसी एंड्रायड से अन्य स्मार्टफोन पर कॉन्टैक्ट ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको गूगल सिंक का इस्तेमाल करना पड़ेगा. यह कोई एप नहीं होता है (ब्लैकबेरी को छोड़कर क्योंकि इसमें यह एप फॉर्म में होता है). बेसिकली यह एक तरह का इंस्ट्रक्शन है, जो गूगल एकाउंट पर बेस्ड होता है. इसकी मदद से नॉन एंड्रायड स्मार्टफोन पर भी कॉन्टैक्ट को ट्रांसफर किया जा सकता है.
(3) Copy picture one contact to other :-
एंड्रायड स्मार्टफोन में एक बार गूगल एकाउंट से लॉग इन हो जाने पर आपके फोन का पूरा डाटा जैसे कॉन्टैक्ट, वीडियो या पिक्चर सभी ऑटोमेटिक सिंक होता रहता है. वहीं अगर आपका कॉन्टैक्ट फेसबुक, टि्वटर और याहू जैसी सोशल साइट्स के साथ सिंक है, तो कोई भी पिक आसानी से शेयर कराई जा सकती है. वहीं अगर आप मैनुअली करना चाहते हैं, तो आपको अपनी डिवाइस में जीमेल एकाउंट खोलना होगा, इसके बाद जिस कॉन्टैक्ट को आप पिक्चर भेजना चाहते हैं, उस पर क्िलक करके पिक कॉपी-पेस्ट कर दें.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari