लड़कियों को सबसे ज्यादा प्यार अपने बालों से होता है। बालों को खूबसूरत और मजबूत करने के लिए लड़कियां कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती है। लड़कियां बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अगर इसका ठीक से इस्तेमाल ना किया जाए तो ये आप के बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। कई बार लड़कियां गीले बालों पर ही हेयर स्ट्रेटनर लगाने लगती हैं जिससे उनके बाल जल जाते हैं और ठीक प्रकार से सीधे नहीं हो पाते। आज हम आप को हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे जिससे आप के बाल बिना नुकासान के खूबसूरत दिखें।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Fri, 05 Aug 2016 07:17 PM (IST)
ये होना चाहिए स्ट्रेटनर में-अलग-अलग तापमान के लिए सेरेमिक प्लेट्स वाली आयरन लें, ऑटो शट-ऑफ भी होना चाहिए। स्ट्रेटनर आसान तरीके से यूज और लाइटवेट होना चाहिए। हीट प्रोटेक्टर बालों में एक अच्छे हीट प्रोटेक्टर का प्रयोग करना चाहिए। जिससे बाल गरम हॉट आयरन की वजह से खराब ना हों। इसे खरीदते वक्त ध्यान रखें कि इसमें तेल या ज्यादा मात्रा में सिलिकॉन नहीं होना चाहिए।पार्टिंग स्ट्रेट करते समय अपने बालों को दो कानों के बीचे से अलग करें। फिर इन दोनों सेक्शन के बीच में से दो और भाग करें। इन सभी बालों में क्लिप लगा लें जिससे ये एक साथ मिक्स न हों।ऐसे करें बालों को स्ट्रेट
बालों को सीधा करने का सही तरीका है कि बालों के हर सेक्शन से एक- एक करके सीधा किया जाए। हीटिंग आयरन के साथ आपको उंगलियों या कंघी की आवश्यकता पड़ेगी। सबसे पहले बालों की जड़ से शुरु करके बालों के अंत तक जाएं। आयरन को एक ही सेक्शन पर बार-बार ना घुमाएं।
Posted By: Prabha Punj Mishra