मानसून में स्मार्टफोन को रखना चाहते हैं सुरक्षित, जानें 3 टिप्स
(1) Waterproof cases :- बारिश के मौसम में डिवाइस या स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि, उसे भीगने न दिया जाए। क्योंकि अगर फोन एक बार भीग गया, तो उसे वापस सही करना थोड़ा मुश्िकल हो जाता है। वैसे ज्यादातर सभी हैंडसेट वाटरप्रूफ कैपेबिलिटी से लैस होते हैं, लेकिन यह बारिश के पानी को नहीं सोख सकते हैं। ऐसे में आप अपना फोन भीगने नहीं देना चाहते हैं, तो आपके लिए Waterproof cases बेस्ट ऑप्शन है। मार्केट में कई तरह के वाटरप्रूफ केस मिल जाएंगे, जो आपके फोन को बारिश में सुरक्षित रख सकेंगे। वैसे कभी-कभी यह भी देखने को मिलता है, सभी स्मार्टफोन मॉडल के वाटरप्रूफ केस नहीं मिलते हैं। ऐसे में वाटरप्रूफ पाउच आपकी मदद कर सकते हैं।
(2) Customer service centres :- मानसून के दौरान कब अचानक बारिश होने लगे, इसका खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसी सिचुएशन में फोन खराब होने पर सर्विस सेंटर जाना भी काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अब कहीं बारिश से रोड पर पानी भर गया, तो यह और कष्टकारी हो सकता है। इस तरह की समस्या का सिर्फ एक उपाय है, कि कस्टमर सर्विस सेंटर की कॉन्टैक्ट डिटेल अपने पास रखें। जैसे मोटोरोला का अपना मोटो केयर है, जिसे आप ऑनलाइन जाकर पढ़ सकते हैं। इसमें आपको वारंटी से लेकर हर जरूरी बात की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आप मोटोरोला हेल्प सर्विस को ईमेल भेजकर लाइव चैट के थ्रू फोन में हुई गड़बड़ी का समाधान निकाल सकते हैं। इसमें आपके लिए 1-800-102-2344
(3) Gadget insurance :- आमतौर पर सभी कंपनियां एक फिक्स पीरियड के लिए ही वारंटी देती हैं। वहीं अगर वारंटी पॉलिसी को ध्यानपूर्वक पढ़ा जाए, तो कंपनीज लिक्विड डैमेज का भुगतान नहीं करती हैं। ऐसी कंडीशन में अगर आपका फोन भीग जाता है, तो वह वारंटी पॉलिसी के अंतर्गत नहीं आएगा। इसका सिर्फ एक ही सॉल्यूशन है, फोन इंश्योरेंस। GadgetCops ऐसी ही कंपनी है जो आपके फोन का इंश्योरेंस करती है। कंपनी के फाउंडर मोहित यादव ने जब इसकी शुरुआत की, तो लोगों ने उन्हें पागल बताया। लोगों को कहना था कि, फोन का भी इंश्योरेंस होता है क्या। लेकिन लोगों को धीरे-धीरे इस बात की अहमियत मालूम पड़ी और उन्होंने फोन इंश्योरेंस कराना शुरु किया। GadgetCops आपको physical damage, external damage और liquid damage की वारंटी देता है। वहीं चोरी होने पर भी यह कवर करता है।