कैसे पता लगाएं फर्जी फेसबुक अकाउंट के बारे में
खुद से रिक्वेस्ट भेजते: फेसबुक पर बनाए जाने वाले फेक अकाउंट किसी खास रणनीति के तहत बनाए जाते हैं। फेक अकाउंट हमेशा अपोजिट सेक्स को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। सीनरी टेडी की पिक्चर्स: जनरली लोग फेसबुक अकाउंट पर अपनी फोटो लगाते हैं। वहीं ज्यादातर फेक आईडी में कोई सीनरी, टेडी या फिर कोई हॉट पिक्चर्स लगी होती है।प्रोफाइल अपडेट नहीं: इन फेक फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर बहुत लंबे समय तक अपडेट नहीं होता है। जिससे इसके फेक होने की आशंका बढ़ जाती है।फ्रेंड संख्या काफी कम: फेक अकाउंट में ज्यादा फ्रेंड नहीं होते हैं। उनकी संख्या काफी कम होती है। जिससे आप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले फ्रेंड लिस्ट जरूर चेक कर लें।अपोजिट सेक्स फ्रेंड ज्यादा: फेक अकाउंट की फ्रेंड लिस्ट में हमेशा नाम के अपोजिट सेक्स के कैंडीडेट अधिक होते है। वह हमेशा नए दोस्त बनाकर बाते करते हैं।
एक्टिविटी नाम मात्र होती: ऐसे अकाउंट में एक्टिविटी काफी कम होती है। जिससे अगर आपके पास रिक्वेस्ट आती है तो पहले उसका एक बार टाइमलाइन देख लें।एबाउट कॉलम लगभग खाली: इन फेक अकाउंट में एबाउट कॉलम में नाम मात्र की जानकारी भरी होती है। लगभग सारे कॉलम खाली होते हैं।सीनियर पर्सन नहीं होते:
ऐसे फर्जी अकाउंट में सीनियर पर्सन की अपेक्षा, कम उम्र के लड़के लड़किया ज्यादा जुड़े होते हैं। वह भी काफी मार्डन दिखते हैं।