क्‍या आप आजकल बिटली वेबसाइट को अपने फेसबुक एकांउट से एक्‍सेस नही कर पा रहे हैं? अगर हां तो आप को अपने बिटली एकाउंट को रिएक्टिव करने की जरूरत है. आइए जानें इस तरीके के बारे में...


वेबसाइट हुई हैकवेबसाइट के मैनेजर्स के अनुसार इस वेबसाइट को हैक किया गया था. कंपनी ने सिक्यूरिटी रीजंस को देखते हुए फेसबुक और ट्विटर एकाउंट से वेबसाइट एक्सेस बंद कर दिया था. हालांकि वेबसाइट मैनेजर्स ने यूजर्स के लिए एकाउंट्स को रिएक्टिव करने का तरीका भी बताया है. इस तरीके से आप अपने बिटली एकाउंट को फिर से रिएक्टिव कर पांएगे. Step One: सबसे पहले आपको अपने एकाउंट को ओपन करके योर सेटिंग्स पेज पर जाना है. Step Two: योर सेटिंग्स पेज के बाद आपको एडवांस्ड टैब पर जाकर Legacy API Key के बाद अवेलेबल ऑप्शन को सलेक्ट करना है. Step Three: इस पेज से आप को अपनी नई API key को कॉपी पेस्ट करना है. Step Four: API key कॉपी करने के बाद यूजर्स को सभी एप्लीकेशंस जैसे सोशल पब्लिशर्स, शेयर बटन और मोबाइल एप्स में पेस्ट करना है.
Step Five: इसके बाद आपको प्रोफाइल टैब पर जाकर पासवर्ड रीसेट करना है. Step Six: इस स्टेप में आपको सभी एप्स को अपने एकाउंट से डिसकनेक्ट करना है जो बिटली को यूज करती हैं. इसके लिए आपको कनेक्टेड एकाउंट्स टैब में जाकर चैक कर सकते हैं. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra