आजकल लोगों की पूरी जिंदगी फोन पर इस कदर डिपेंड हो गई है कि उसके बिना काम चलाना मुश्‍किल है। ऐसे में कभी किसी का फोन खो जाए या चोरी हो जाए या फिर करप्‍ट हो जाए तो लोगों को उससे ज्‍यादा परेशानी इस बात से होती है कि कहीं उनके सारे कॉन्‍टैक्‍ट्स न डिलीट हो जाएं। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है। अगर नहीं ही भी हुआ है तो फ्यूचर में कभी ऐसा न हो इसके लिए अपने फोन में हमेशा ऑन रखें एक इम्‍पॉर्टेंट सेटिंग ताकि Contacts List डिलीट हो जाने के बाद भी आप उसे आसानी से वापस पा लेंगे। अपने कॉन्‍टैक्‍ट्स को कैसे करें प्रोटेक्‍ट जानिए इन आसान स्‍टेप्‍स में।

 

 

 

स्टेप 1
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। यहां लिस्ट में आपको Accounts का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।


कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट


स्टेप 3
अब आपको अपनी जीमेल आईडी दिखाई देगी। उस पर टैप करते ही एक लिस्ट खुलेगी। टॉप पर लिखा होगा Sync। लिस्ट में चौथे या पांचवें नंबर पर Contacts का ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करते ही गूगल आपके फोन या सिम पर सेव किए गए सारे कॉन्टैक्ट्स को आपकी जीमेल आईडी से सिंक कर देगा। ध्यान रहे कि ऐसा करते वक्त आपके फोन में इंटरनेट डेटा ऑन हो या फोन वाईफाई से कनेक्ट हो। कुछ ही सेकेंड के बाद Contacts बटन के नीचे आज की तारीख लिखी नजर आएगी, यानि कि फोन कॉन्टैक्ट जीमेल से सिंक हो चुके हैं। आप चाहें तो यहीं पर ऑटो सिंक का ऑप्शन ऑन कर सकते हैं, जिससे आने वाले दिनों में जो कॉन्टैक्ट आप फोन में सेव करेंगे वो अपने आप गूगल पर सेव हो जाएंगे।



भारत में आने वाला है दुनिया का पहला हैकप्रूफ स्मार्टफोन जो चलता है Bitcoin पर

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

 

 

 

Posted By: Chandramohan Mishra