गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है। आपके अंदर हुनर है और इंटरव्‍यू फेस करने का हौसला रखते हैं तो इन मल्‍टीनेशनल कंपनियों को रिज्‍यूमे भेजने की तैयारी कर लें। रिज्‍यूमे कैसा होगा इस बात का विशेष ध्‍यान रखना होगा। एक बेहतर रिज्‍यूमे न सिर्फ आपकी इमेज बनाता है बल्‍िक नौकरी भी पक्‍की कर सकता है।


2. क्यों रखें आपको :कंपनी किसी भी कैंडीडेट को जब नौकरी पर रखती है, तो कंपनी को उम्मीद होती है कि नया कर्मचारी कंपनी हित में काम करेगा और कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। ऐसे में आप जब नई जगह रिज्यूमे देने जा रहे हैं तो उसमें यह बात जरूर लिखें कि आपके काम से पिछली कंपनी को कितना फायदा हुआ। 4. कवर लेटर में झलके आत्मविश्वास :अपने कवर लेटर के जरिए यह भी बताएं कि आपको अपने काम से कितना लगाव है और नई कंपनी या ऑर्गनाइजेशन के साथ जुड़कर आप किस तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं।  
5. इंडस्ट्री कोई भी हो रिफ्रेंस हर जगह मायने रखता है। रिज्यूमे में आप उन लोगों का जिक्र कर सकते हैं, जो आपके बारे में पॉजिटिव फीडबैक दे सकें।

Personal Finance News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari