अब कंप्यूटर पर चलाइए अपना स्मार्टफोन, बिग स्क्रीन पर मिलेगा मूवी और गेम्स का अलग ही मजा
कंप्यूटर पर अपना स्मार्टफोन चलाने के लिए आपको यूज करना होगा एक खास ऐप
अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर अपना स्मार्टफोन चलाने के लिए आपको एक स्क्रीन मिरर प्रोग्राम यूज करना होगा। इस कमाल के सॉफ्टवेयर का नाम है Vysor। जिसे अपने कंप्यूटर पर चलाकर आप वहीं से अपना फोन भी पूरी तरह यूज कर पाएंगे। इसका आसान प्रोसेस समझने के लिए देखें आगे के ये 5 स्टेप्स। 1: अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करिए ADB ड्राइवर्सअपने कंप्यूटर यानि विंडोज पर अपना फोन ऑपरेट करने के लिए आपको अपने फोन में ADB यानि Android Debug Bridge का ड्राइवर प्रोग्राम इंस्टॉल करना होगा। अगर आप ऐपल मैक कंप्यूटर यूज करते हैं, तो आपको ये ड्राइवर्स अपने सिस्टम में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। ये ड्राइवर इंस्टॉल करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। http://adbdriver.com/downloads/
5: बस आपका काम हो गया। अब आप अपने फोन की स्क्रीन को कंप्यूटर के माउस और कीबोर्ड द्वारा ऑपरेट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि फोन के डिस्प्ले ओरिएंटेशन के हिसाब से ही कंप्यूटर पर उसका डिस्प्ले दिखाई देगा। यानि कि जब आप अपने फोन पर किसी ऐप को लैंडस्केप मोड में ओपन करेंगे तो कंप्यूटर पर उसका डिस्प्ले भी वैसा ही दिखाई देगा। कंप्यूटर पर स्मार्टफोन कैसे काम करता है, यह देखने के लिए आप यह वीडियो जरूर देख लीजिए...
चाइना का एक और कमाल, सिर्फ 1 मिनट में आपकी आवाज की हूबहू नकल कर सकता है Baidu