स्मार्टफोन बन जाएगा ऑनलाइन फोटो एलबम, जानें 5 तरीके
(1) Amazon :-
स्मार्टफोन में फोटोज सेव करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि, इसे आप क्लाउड स्टोरेज में रख दें। इसमें एमेजन भी एक क्लाउड स्टोरेज ही है। फिलहाल यह अभी नया स्टोरेज है। जिसमें अनलिमिटेड पिक्चर स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। यह एप आपको फ्री में नहीं मिलेगा। अन्य स्टोरेज की तरह इसमें भी यूजर्स को फोटो सेव करने की कई बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी लेकिन कुछ कमियां ऐसी हैं जो यूजर्स को निराश कर सकती हैं। इससे आप फोटो इंपोर्ट नहीं कर सकते।
(2) Apple iCloud :-
एप्पल दो तरह की फोटो सर्विस प्रोवाइड कराता है। यह दोनों ही काफी बेहतर हैं जिसकी वजह से यूजर्स किसी भी सर्विस को सेलेक्ट कर सकता है। इसमें आपको iCloud Photo Stream मिलेगा, जिसमें कि आप लॉस्ट 1000 फोटोज (लगाभग 30 दिन पुरानी) को क्लाउड में स्टोर कर सकते हैं। वहीं दूसरा ऑप्शन है iCloud Photo Library, जोकि आईओएस डिवाइस से सिंक होता है। अगर आप काफी पुराने एप्पल यूजर हैं, तो फोटो लाइब्रेरी ऑप्शन सबसे अच्छा है। इसमें लगभग 20जीबी तक की स्टोरेज है।
(3) Dropbox :-
ड्रॉपबॉक्स सबसे ज्यादा पॉपुलर क्लाउड स्टोरेज माना जाता है। यह काफी रिलायबल है, आसानी से यूज किया जा सकता है और सेट अप में फ्रेंडली है। यह ऐसा क्लाउड है जो किसी भी ओएस में एक्सेस किया जा सकता है। यानी कि अगर आप इसमें किसी फाइल को स्टोर कर देते हैं, तो इसे ड्रॉपबॉक्स वेबसाइट से, desktop applications for Mac, Windows और Linux (Ubuntu, Debian, Fedora or compile your own), or the iOS, Android और BlackBerry किसी भी सर्विस के जरिए रिस्टोर किया जा सकता है। इसके साथ ही Dropbox में स्टोर किया हुआ डाटा आप अपने पीसी में आसानी से मूव करा सकते हैं। वहीं यह सर्विस ऑटोमेटिक है, यह तुरंत ही आपकी फाइल को सिंक कर देता है।
(4) OneDrive :-
सबसे पहले बात करते हैं OneDrive की। यह माइक्रोसाफ्ट का स्टोरेज ऑप्शन है। यह स्पेशिली विंडोज यूजर्स के लिए है। जिनके पास Windows 8 और 8.1 वर्जन है वह इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। यह इनके ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से मौजूद होता है्। हालांकि यह एंड्रायड और आईओएस में भी आसानी से रन कर सकता है। इसके लिए आपको ऑफिशियली वेबसाइट पर जाकर OneDrive Android डाउनलोड करना होगा। फिलहाल इस क्लाउड सर्विस में आप किसी भी तरह की फाइल स्टोर कर सकते हैं। इसमें फोटोज, वीडियो और डाक्यूमेंट शामिल हैं। एक बार आप कोई फाइल इसमें स्टोर कर देते हैं, तो इसे कहीं पर भी पीसी या फोन में एक्सेस कर सकते हैं।
(5) Google Drive :-
ऑनलाइन ऑफिस टूल का सबसे बेस्ट ऑप्शन है, गूगल ड्राइव। यह एक कंप्लीट ऑफिस सूट है जिसमें क्लाउड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। इसमें आपको word processor, spreadsheet application और presentation builder भी मिलेगा। इसके साथ ही 15जीबी की फ्री स्टोरेज स्पेस भी मिलेगी। अगर आपका जीमेल एकाउंट है, तो आप गूगल ड्राइव को आसान से एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आप फोटोज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स सभी को स्टोर कर सकते हैं। वैसे यह गूगल की सर्विस है, तो आपको क्रोमबुक की भी सुविधा मिल सकेगी।