वेब की दुनिया में कुकीज सबसे इंट्रेस्‍टिंग शब्‍द माना जाता है। वैसे यह कुछ खाने वाला नहीं बल्‍िक कंप्‍यूटर के लिए डाटा स्‍टोरेज का काम करता है। जैसे कि यूजर कुछ भी सर्च करता है तो उसके यूआरएल और अन्‍य जानकारियां बैकअप में सेव होती रहती हैं। यानी कि दोबारा आप जब वही सर्च करेंगे तो सर्च बार में यह ऊपर दिखने लगेगा। इससे आप फटाफट ब्राउजिंग कर सकते हैं। तो आइए जानें मोबाइल पर कुकीज को कैसे किया जाए मैनेज...


मोबाइल पर कैसे काम करता है कुकीजयूजर जिस तरह से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर कुकीज का इस्तेमाल करता है। ठीक ऐसा ही मोबाइल के लिए होता है। अगर आप गूगल क्रोम एक्सेस करते हैं। तो इस पर कुकीज इनेबल करना काफी आसान है। ब्राउजर विंडो के टॉप राइट कॉर्नर में एक मीनू बटन आएगा। जोकि तीन पैरलल लाइंस से बना होता है। एकबार इस पर क्िलक करते ही नीचे की ओर नेवीगेट करते हुए सेटिंग ऑप्शन में चले जाएं। जिसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा, इसमें एडवांस्ड सेटिंग पर क्िलक कर दें। जिसमें कि प्राइवेसी पर जाकर कंटेंट सेटिंग पर क्िलक कर दें। इसके बाद कुकीज का ऑप्शन खुल जाएगा उसे आप इनेबल कर सकते हैं। काफी मैच्योर हो जाता है


एक रिपोर्ट की मानें, तो कंप्यूटर के मुकाबले मोबाइल पर कुकीज का रोल थोड़ा ज्यादा एफेक्टिव होता है। यह आपके ऑनलाइन बिहेवियर (जोकि सर्च ऑप्शन से रिलेटेड) को बहुत जल्दी पहचान लेता है। आप चाहे कोई भी मोबाइल नेटवर्क यूज कीजिए, यह सभी में एकसमान ही वर्क करता है। Cache vs Cookies

अक्सर यह देखा जाता है यूजर्स कैश डाटा और कुकीज डाटा में अंतर नहीं कर पाते हैं। ब्राउजर पर जब कोई भी वेबसाइट सर्च की जाती है, तो वह हिस्ट्री के रूप में स्टोर होती रहती है। इसके बाद धीरे-धीरे यह स्टोर भर जाता है। ऐसे में आप पुरानी हिस्ट्री को रिमूव करके इसे रिफ्रेश कर दें। इसके अलावा वेब कैच डॉटा को भी समय-समय पर डिलीट करते रहें। इससे इंटरनेट स्पीड काफी तेज हो सकती है।inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari