नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो रिज़्यूमे ऐसे बनाएँ
बढ़िया रिज़्यूमे या बायो-डेटा बनाने के लिए आपको अपने बारे में कंपनियों को थोड़ा सोच कर बताना होगा ताकि सभी आवेदनों में से आपका आवेदन अलग दिखे।स्मार्टफ़ोन पर थोड़ा समय बिताकर अब इसके बारे में जानना आसान हो गया है।आइए ऐसी कुछ वेबसाइट के बारे में आपको बताते हैं जिससे बढ़िया बायो-डेटा बनाना आपके लिए आसान हो जाए।विज़ुअल सीवी के वेबसाइट पर आप अपने बारे में जानकारी दे दीजिये और आपके लिए बायो-डेटा बनकर तैयार हो जाता है। इसका फ्री वर्जन आपके काम आ सकता है। इसीलिए हर महीने क़रीब 750 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत नहीं है।
सीवी मेकर में अगर आप चाहें तो अपने बायो-डेटा के लिए अलग सेक्शन भी जोड़ सकते हैं। यह फ्री सर्विस है और इसके लिए आपको छह में से एक विकल्प चुनना होगा। एक बार करीब 1000 रुपये देकर ये सर्विस ख़रीद लेने के बाद आपके पास कई विकल्प होंगे।
इसका सबसे बड़ी खासियत है कि बायो-डेटा बनाने के बाद आप उसे डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर भी सेव सकते हैं।