जब नाम हो मिसमैच तो इन तरीकों से करें PAN को आधार से लिंक
आधार और पैन की हर चीज मिसमैच होयदि आपके पैन और आधार की तकरीबन हर डिटेल मिसमैच है तो उसे वैध दस्तावेज का प्रूफ देकर बदलवा लीजिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो भविष्य में आपको और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप आधार में बदलाव चाहते हैं तो दस्तावेज लेकर आपको आधार केंद्र जाना होगा। आप चाहें तो ऑनलाइन पते में बदलाव वाले कॉलम में नाम चेंज कर सकते हैं। लेकिन बाकी किसी बदलाव के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। पैन में बदलाव कराना चाहते हैं तो आप जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
स्टेप 1 : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साइट पर क्लिक करें incometaxindiaefiling.gov.in साइट खुलने पर बाएं ऊपर की ओर लाल रंग से Link Aadhaar लिखा होगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : लिंक बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और एक नया विंडो खुलेगा। इस विंडो में आप ओटीपी डालकर क्लिक कर दें। आपका आधार पैन से लिंक हो जाएगा।