मोबाइल से कहीं भी पेमेंट करने के लिए अगर आप भी PayTM या फोनपे जैसा कोई डिजिटल वैलेट यूज करते हैं तो जरा एलर्ट हो जाएं। दरअसल ऑनलाइन वैलेट की KYC कराने की RBI की डेडलाइन 28 फरवरी को खत्‍म हो रही है और अब तक अलग अलग वैलेट कंपनियों के करीब 90 परसेंट यूजर्स ने अपना KYC पूरा नहीं किया है। ऐसे में हो सकता है कि 1 मार्च के बाद से अपना अपना ऑनलाइन वैलेट यूज ही न कर पाएं। या फिर वैलेट में जमा आपका पैसा ही फंस जाए। आपके साथ ऐसा कुछ भी न हो इसके लिए तुरंत ही अपने मोबाइल वैलेट का KYC प्रोसेस पूरा कर लीजिए। तरीका बड़ा ही आसान है....

28 फरवरी के बाद भी अपना ई-वैलेट चलाए रखने के लिए फौरन करें ये काम

शायद आपको मालूम होगा कि पिछले साल अक्टूबर में RBI ने देश की सभी मोबाइल वैलेट कंपनियों को आदेश दिया था कि 31 दिसंबर तक अपने सभी यूजर्स का KYC पूरा करा लें वर्ना उन सभी का अकाउंट डिएक्टीवेट कर दिया जाएगा। इंडिया में डेडलाइन पर कोई काम कभी पूरा हुआ है जो अब हो जाता। आखिरकार कंपनियों की रिक्वेस्ट पर आरबीआई ने KYC कराने की डेडलाइन बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी। अब ये आखिरी तारीख भी 7 दिन बाद खत्म हो रही है, लेकिन कंपनियों की ढिलाई के चलते अब तक टोटल वैलेट यूजर्स में से करीब 90 परसेंट लोगों ने KYC नहीं करवाया है। ऐसे में PayTM से लेकर Mobikwik, AirtelMoney, Freecharge, OlaMoney, JioMoney, MPesa, PhonePe, PayUMoney, oxigenwallet, Amazon Pay तक सभी के उन यूजर्स अकाउंट्स पर सर्विस बंद होने या रिस्ट्रिक्टेड किए जाने की तलवार लटक रही है, जिन्होंने अपना KYC नहीं करवाया है। तो अगर आप भी कोई मोबाइल वैलेट यूज करते हैं और उसमें कम या ज्यादा रुपए जमाकर रखे हैं तो फौरन अपने वैलेट का KYC करवाइए। तरीका आगे दिया है....

 

Step 2 -

ऐप के होम पर दिए KYC या Upgrade Account ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ऐप में KYC का सेक्शन खुलेगा। जहां आपको अपना आधार नंबर फीड करने को कहा जाएगा। आधार नंबर फीड करने के बाद आगे प्रोसीड करें।

 

ZTE ने लॉन्च किया 2 डिस्प्ले वाला फोल्डिंग स्मार्टफोन जो मिलकर बन जाता है बिग स्क्रीन टैबलेट

 

Step 4 -

ऑनलाइन वैलेट के अथॉराइज्ड स्टोर या शॉप पर जाकर आपको अपना आधार और पैनकार्ड वहां मौजूद व्यक्ति को दिखाकर वेरीफाई कराने होंगे। वेरीफिकेशन का प्रोसेस कुछ ही मिनट में पूरा हो जाएगा। आपके ऑनलाइन वैलेट की KYC पूरा होने के बाद आप अपने वैलेट में 1 लाख रुपए तक की रकम जमा कर सकते हैं और कई वैलेट कंपनियां तो आपको उस डिपॉजिट पर करीब 4 परसेंट की दर से ब्याज भी देंगी।

इलेक्ट्रिक शॉक देकर फोटोग्राफी सिखाता है ये कैमरा! फ्री का टीचर जो बनाएगा फोटो एक्सपर्ट

Posted By: Chandramohan Mishra