आपके शहर के किस एटीएम में हैं पैसा, घर बैठे लगा सकते हैं पता
यह है तरीका
देश में जहां हर व्यक्ित कैश की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे हालत में किस ATM से निकल रहा है पैसा निकल रहा है ये पता लगाना भी मुश्किल हो गया है। इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालने के लिए CMS इंफो सिस्टम कंपनी ने एक टूल बनाया है। जिसकी मदद से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कौन से ATM से पैसा निकल रहा है। यह कंपनी उन कंपनियों में से एक है जो भारत में ATM वगैरह मैनेज करती है।
ऐसे पता लगाइए :
2. इसमें एक पेज खुलेगा, जिस पर राज्य और शहर सेलेक्शन का ऑप्शन नजर आएगा। आप अपने शहर को सेलेक्ट करके उसे ओपनर कर लें।
3. ऐसा करते ही आपके सामने शहर के ATMs की लिस्ट खुल जाएगी, जिनसे पैसा निकल रहा है।
Personal Finance News inextlive from Business News Desk