SmartPhone Tips: मानसून सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ अब आपको अपने स्मार्टफोन का रखना होगा खास ख्याल। तो आइए फटाफट से जानते हैं कि आप इस बारिश के मौसम में अपने फोन को कैसे सेफ रख सकते हैं। वहीं अगर आपका फोन भीग जाए तो आप क्या कर सकते हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। How to Protect Phone From Water: मानसून एंजॉय करने के लिए तो आप पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन आपके स्मार्टफोन का क्या? क्या वो तैयार है। बारिश के दिनों में बाहर निकलने से पहले फोन में वॉटरप्रूफ कवर जरूर लगा लें या फिर अपने स्मार्टफोन को किसी प्लास्टिक बैग में रखें। इससे बारिश का पानी आपके फोन के अंदर नहीं जा पाएगा। क्योंकि पानी में भीगने के बाद फोन काम नहीं करेगा और उसके बंद होते ही हमारे कई काम बंद हो जाएंगे। तो आइए बताते हैं कि, आप इस बारिश के मौसम में अपने फोन को कैसे सेफ रख सकते हैं।

वाटरप्रूफ केस में रखें अपना फोन
बारिश के पानी से बचाने के लिए आप अपने फोन को हाई क्वालिटी वाले एक वाटरप्रूफ केस में रखें। जो फोन के साइज का हो और फोन में अच्छी तरह से फिट हो जाए।

बरतें सावधानियां
बारिश के मौसम में घर से ही फोन को वाटरप्रूफ पाउच में रखकर निकलें। साथ ही बाहर बारिश में फोन को यूज करने से बचें। वहीं अगर किसी जरूरी काम की वजह से आपको बीच रास्ते बारिश में फोन यूज करना पड़े, तो किसी छतरी या ढकी हुई जगह के नीचे ही जाकर इसे यूज करें। याद रखें कि फोन इस्तेमाल करने से पहले हाथों को अच्छे से सुखा लें, क्योंकि गीले हाथों की वजह से पानी फोन में जा सकता है साथ ही फोन के फिसलकर गिरने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं।

फोन भीगने के बाद क्या करें?
बारिश के दिनों में या कभी और भी अगर आपका फोन भीग जाए, तो घबराइए नहीं आप अभी भी अपने फोन को बचा सकते हैं। अगर फोन पानी में गिर गया तो उसे तुरंत बाहर निकालें, क्योंकि याद रखें कि पानी फोन को हर सेकेंड और ज्यादा डैमेज कर रहा है। भीगने के बाद भी अगर आपका फोन ऑन है तो इसे तुरंत बंद कर दें, नहीं अगर पानी फोन के इंटर्नल कॉम्पोनेंट तक पहुंच गया तो इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा है। फोन भीगने के बाद उससे केस, कवर, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड सब कुछ बाहर निकाल दें और फोन को एक लिंट-फ्री कपड़े या तौलिये से पोछें। याद रखें कि, फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर, ओवन या माइक्रोवेव से हीट देने की कोशिश न करें। इंटर्नल कॉम्पोनेंट से पानी निकालने के लिए फोन को एक दिन के लिए कच्चे चावल या सिलिका जेल के पैकेट से भरे कंटेनर में रखें।

Posted By: Anjali Yadav