आसानी से बढ़ाएं स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, 8 simple tips
(1) Keep it cool :- आसपास का माहौल स्मार्टफोन की बैटरी पर खासा प्रभाव डालता है। यानी कि टेंपरेचर का बैटरी पॉवर पर सीधा असर पड़ता है। अगर आप स्मार्टफोन की ऐसी जगह रख रहे हैं, जहां का तापमान 35 से ऊपर और 0 से नीचे है, तो बैटरी की क्षमता काफी जल्दी घटने लगेगी। ऐसे में स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट से दूर रखना चाहिए। इसके साथ ही किसी बहुत ठंडी जगह से भी स्मार्टफोन को बचाकर रखना चाहिए। ज्यादा गर्मी और ज्यादा ठंड दोनों ही बैटरी की क्षमता के लिए हानिकारक हैं।(2) Go for paid apps, instead of free ones :-
एड सर्पोटेड एप्स आपके स्मार्टफोन बैटरी लाइफ को लगभग 2.5 घंटे में खत्म कर देते हैं। यूएस बेस्ड रिसचर्स के मुताबिक, फोन प्रोसेसर दिमाग की तरह होता है। ऐसे में एड सर्पोटेड एप्स ब्रेन पॉवर कम कर देते हैं। जिसका सीधा असर बैटरी लाइफ पर पड़ता है। ऐसे में जहां तक संभव हो आप फ्री एप्स से बचें। इसके लिए पेड एप सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। हालांकि रिसचर्स का यह भी मानना है कि सभी फ्री एप बैटरी पर बुरा असर नहीं डालते हैं। लेकिन जिस एप्स में एड चलता है वो बैटरी जल्दी खा जाते हैं। (3) Turn off location tracking :-
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर्स अगर फेसबुक एप एक्सेस करते हैं तो उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। क्योंकि यह जीपीएस मॉड्यूल के चलते यूजर की लोकेशन को लगातार ट्रैक करता रहता है। ऐसे में अगर लोकेशन ट्रैक को ऑफ कर दिया जाए तो बैटरी ड्रेन की समस्या से निपटा जा सकता है। अगर आप एंड्रायड यूजर हैं तो Settings > Location में जाकर लोकेशन ट्रैकिंग को डिसेबल कर सकते हैं। वहीं आईओएस यूजर के लिए Settings > Privacy > Location Services ऑप्शन मौजूद है। (4) Partial discharge vs. Full discharge :-
अक्सर आपने सुना होगा कि, फोन को तभी चार्जिंग में लगाना चाहिए जब वह पूरी तरह डिस्चार्ज हो चुका है। यानी कि 0-5 परसेंट के बीच आने पर ही बैटरी को चार्ज करना चाहिए। हालांकि यह बिल्ुकल गलत तथ्य है। एक्सपर्ट का कहना है कि, फोन को 30-40 परसेंट तक आते ही चार्ज कर लेना चाहिए, इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है। क्योंकि माना जाता है कि, Partial discharge cycle काफी हद तक Full discharge cycle से बेहतर है। ऐसे में अब कभी भी फोन की बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज न करें, इससे बैटरी की क्षमता घटने का खतरा नहीं होता।
(5) Turn down display brightness :- यह टिप्स स्मार्टफोन और लैपटॉप दोनों यूजर्स के लिए कॉमन है। ज्यादातर डिवाइसेस में ब्राइटनेस सेटिंग को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। यानी कि आप चाहें तो किसी भी डिवाइस की डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम या ज्यादा किया जा सकता है। अगर बैटरी को बचाना है तो ब्राइटनेस को थोड़ा कम ही रखें तो बेहतर है। इसे आप डिस्प्ले सेटिंग में जाकर चेंज कर सकते हैं।(6) Schedule app updates over Wi-Fi :- अगर आप किसी एप को अपडेट कर रहे हैं तो उसे वाई-फाई के जरिए ही अपडेट करें। इसके अलावा वाई-फाई को हमेशा ऑन न रखें, जब इसकी जरूरत हो तभी इसका इस्तेमाल करें। बताते चलें कि, वाई-फाई ऑन रहने से यह आसपास एरिया में सिग्नल को ढूंढता रहता है जिसे बैटरी अधिक खर्च होती है। इसके साथ ही अगर अपके मोबाइल में स्ट्रांग सिग्नल आ रहे हैं, तो 4जी एलटीई सर्विस को ऑफ करके 3जी पर काम चला सकते हैं। वहीं बैकअप में चलने वाले सभी एप्स बंद कर दे। (7) Turn off push notifications :-
अगर आपको लगता है कि बैटरी 30 परसेंट के आसपास बची है, तो सभी पुश नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें। जैसे कि फेसबुक या कई मैसेंजर एप्स आदि का पॉप-अप ऑन रखने पर यह एनर्जी को कंसीड करता है। आपके फोन में जितनी बार पॉप-अप नोटिफिकेशन आएगा, वह कुछ न कुछ बैटरी जरूर खाएगा। ऐसे में जब आप कहीं ट्रैवल कर रहे हैं और बैटरी लगभग खत्म होने वाली हो, तो सभी नोटिफकेशन ऑफ कर दें।(8) Change your settings :-अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स स्मार्टफोन पर लाइव वॉलपेपर या 3डी वॉलपेपर लगा रखते हैं, इसकी वजह से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होती है। ऐसे में जब बैटरी कम हो जाए, तो इन सेटिंग्स में चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ, जीपीएस आदि सर्विस भी कुछ समय के लिए ऑफ की जा सकती है।inextlive from Technology News Desk