आप भी तो नहीं खा रहे नकली अंडा? 1 मिनट में जानिए नकली अंडे का सच और रहिए अलर्ट
कोलकाता में कुछ समय पहले मुर्गी के नकली अंडे बेचने का मामला देखने में आया था। वहां भले ही पुलिस ने नकली अंडे बेचने वालों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन हम सब को जरूरत है यह जानने की, कि कैसा होता है नकली अंडा, ताकि हम उसे खाने से बच सकें। अगर आपको लगता है कि आपकी पारखी नजरें एक ही बार में देख कर जान लेंगी कि नकली अंडा कौन सा है तो यह बात अपने दिमाग से निकाल दीजिए। बिना प्रॉपर टिप्स जाने कोई भी आसानी से नहीं बता सकता कि असली और नकली अंडें में क्या मेन फर्क है। अगर आपने भी नकली अंडे खाने शुरू कर दिए हैं तो आपकी हेल्थ बनने की वजह बिगड़ जरुर जाएगी।
1- नकली और असली अंडे के बीच पहला और आसान फर्क यह है कि जहां असली अंडा पूरी तरह से चिकना और स्मूथ सरफेस वाला होता है वहीं दूसरी और नकली अंडे का सरफेस थोड़ा रफ होता है।
शाहरुख-सलमान से भी ज्यादा बड़े ब्रांड बन गए हैं टीवी ऐड में मॉडलिंग करने वाले कंपनी के ये CEO!
3- नकली और असली अंडे का खेल समझने में इसके छिलके का बड़ा रोल है। जहां एक ओर नकली अंडे का छिलका आसानी से आग पकड़ लेता है वही असली अंडे के छिलके को आग लगाने में आपकी हालत खराब हो जाएगी। एक और बात यह है कि नकली अंडे का छिलका जलने में प्लास्टिक जैसी महक आएगी।
बड़ी काम की हैं भारत सरकार की ये टॉप 5 ऐप, यूज करने से पहले जान लीजिए फायदे 4- अगर आप असली अंडे को हिलाएंगे तो उसमें कोई आवाज नहीं आती जबकि नकली अंडे को हिलाने में उसमें से कुछ आवाज आती है। ऐसा लगता है कि उसके भीतर कोई चीज हिल रही है।