AI और Deepfake के साथ Fact Checking को लेकर गोरखपुर के लोगों को विश्वास News ने दी खास ट्रेनिंग
गोरखपुर (डिजिटल डेस्क)। जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वास न्यूज ने बुधवार 13 दिसंबर को गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया। मीडिया साक्षरता अभियान 'सच के साथी सीनियर्स' के तहत आयोजित सेमिनार में डिप्टी एडिटर एवं फैक्ट चेकर पल्लवी मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में रोजाना तमाम सूचनाएं वायरल होती हैं। इनमें से कई फर्जी और भ्रामक भी होती हैं, जबकि कुछ विशेष एजेंडा के तहत पोस्ट की जाती हैं। ऐसे में सबको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए संवेदनशील होना जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि हम सोर्स की जांच जरूर करें। सोर्स आपके लिए इस अंधेरे में टॉर्च की तरह काम करेगा। आपके ऐसा करने से भ्रामक या फर्जी सूचनाओं की चेन को तोड़ा जा सकता है।
फिशिंग लिंक से कैसे बचें
कार्यशाला में उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने लोगों को बताया कि अक्सर लुभावने संदेशों के साथ फिशिंग लिंक पोस्ट किए जाते हैं। इनका बिना सत्यापन किए क्लिक करने से आप वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। ऐसे लिंक्स में कुछ गलतियां होती हैं। कई बार इनको देखने से ही पता चल जाएगा कि ये संदिग्ध हैं। अगर कोई ऑफर है तो वह आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी होगा। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल सेफ्टी के तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें। फ्रेजेज का इस्तेमाल करके जटिल पासवर्ड बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएट एडिटर एवं फैक्ट चेकर आशीष महर्षि ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के फायदे और महत्व को समझाते हुए डीपफेक के खतरों के बारे में उपस्थित लोगों को आगाह किया। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, काजोल और आलिया भट्ट के वायरल डीपफेक वीडियो के उदाहरण देते हुए कहा कि किस तरह से ऐसे वीडियो किसी के सम्मान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आशीष ने डीपफेक को पहचानने के तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि ध्यान से देखने पर इनमें कई कमियां मिल जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने फैक्ट चेकिंग के बुनियादी टूल्स गूगल ओपन सर्च और रिवर्स इमेज के जरिए किसी संदिग्ध पोस्ट की जांच करना सिखाया। कार्यशाला के दौरान सवाल-जवाब के रोचक माध्यम से भी विश्वास न्यूज के फैक्ट चेकर्स ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
15 दिसम्बर को कानपुर और 18 को लखनऊ में सेमिनार
इससे पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को फैक्ट चेकिंग की जानकारी दी गई थी। इसके बाद अब कानपुर में 15 दिसंबर और लखनऊ में 18 दिसंबर को सेमिनार होगा। 18 दिसंबर को ही मेरठ और गाजियाबाद के लोगों के लिए वेबिनार का आयोजन होगा। गूगल न्यूज इनिशिएटिव (जीएनआई) के सौजन्य से संचालित कार्यक्रम का एकैडमिक पार्टनर माइका (मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद) है।
भारत में तेजी से बढ़ रही झूठी और भ्रामक सूचनाओं के मुद्दे को उठाने वाला मीडिया साक्षरता अभियान है 'सच के साथी सीनियर्स'। इसका उद्देश्य 15 राज्यों के 50 शहरों में सेमिनार और वेबिनार की सीरीज के माध्यम से सोर्सेस का विश्लेषण करने, विश्वसनीय और अविश्वसनीय जानकारी के बीच अंतर करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को लॉजिकल डिसीजन लेने में मदद करना है।